कोटा.एक बार फिर कोटा में कोरोना का विस्फोट हुआ है और 28 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में से 14 मरीज विज्ञान नगर स्थित अमन कॉलोनी के हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं और आसपास ही रहते हैं. इनमें 4 साल की बच्ची से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि कोटा मेडिकल कॉलेज में जारी की गई सूची में 30 मरीजों को पॉजिटिव बताया है. इनमें एक मरीज बारां जिले का 35 साल का पुरुष है, जो कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही भर्ती है.
1 दिन में 28 मामले आए सामने हालांकि 35 साल की महिला जो टिम्बर मार्केट निवासी है, वह पहले से ही पॉजिटिव है. उसका रिपीट सेम्पल था, लेकिन मेडिकल कॉलेज की सूची ने गलती से उसे नया पॉजिटिव बना दिया है. वहीं जो अन्य मरीज पॉजिटिव आए हैं, उनमें छावनी, चंद्रघटा, पाटनपोल, कैथूनीपोल, सब्जी मंडी, टिंबर मार्केट, हरि ओम नगर मौखापाड़ा, कैथून, सजिदेहड़ा, रेलवे स्टेशन और प्रेम नगर शामिल हैं. नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर कोटा की संख्या 298 पहुंच गई है. जबकि बारां जिले के संक्रमित मरीजों की संख्या चार हुई है. कोटा में कोरोना से अब तक 10 मौतें भी रिपोर्टेड हैं.
कैथून में भी पहुंचा संक्रमण
कोटा के ग्रामीण इलाकों में रामगंजमंडी एरिया से ही अधिकांश के सामने आ रहे थे. जहां भी पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मजदूर ही थे, इसके बाद आसपास के कुछ लोग भी पॉजिटिव हैं. वहीं मंडाना में भी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. साथ ही इटावा का भी एक युवक पॉजिटिव आया था, जो कि मुंबई से वापस अपने घर आया था और उसे होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया था. इसके बाद अब कैथून से भी के सामने आया हैं. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण पहुंच रहा है.
यह भी पढ़ेंःकोटा के लिए राहत भरी खबर, एक साथ 37 मरीजों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
नए एरिया से लगातार जुड़ते जा रहे हैं मरीज
कोटा के प्रेम नगर और हरिओम नगर में पहले मरीज सामने नहीं आए थे. लेकिन अब यहां से भी मरीज आ गए हैं. प्रेम नगर में से जहां 28 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है. इसी तरह से हरिओम नगर में भी 85 साल के वृद्ध संक्रमित हुए हैं. इससे पहले शहर की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों और एरिया को इस संक्रमण ने घेर लिया है. इनमें मकबरा, चंद्रघटा, बजाजखाना, कुन्हाड़ी, मौखापाड़ा, कैथूनीपोल, पाटनपोल, इंद्रा मार्केट, टिंबर मार्केट, आकाशवाणी कॉलोनी, बोरखेड़ा, हुसैनी नगर, भगत सिंह कॉलोनी, दादाबाड़ी, शिवपुरा, केशवपुरा, महावीर नगर, अनंतपुरा और विज्ञान नगर शामिल हैं.