कोटा.देशभर से कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए लाखों की संख्या में छात्र आते हैं. यहां के कोचिंग संस्थान कोविड-19 के चलते ऑफलाइन क्लासेज नहीं चला पा रहे हैं. ऐसे में सभी छात्र ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं. अभी भी कोटा में करीब 20 हजार के आसपास विद्यार्थी हैं, जो कि यहां के हॉस्टल ओर पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इन सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का अप्रैल और मई का अटेम्प्ट कोविड-19 के चलते टल गया था, जो कि अब जुलाई में आयोजित किया जा रहा है.
कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आने वाले दो अटेम्प्ट में स्टूडेंट्स के बीच पिछले दो अटेम्प्ट्स के मुकाबले प्रतियोगिता और अधिक देखने को मिल सकता है. इसके पीछे कारण है कि तीन माह से स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यही नहीं इस समय में बीच में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं निरस्त हो चुकी है. तीन माह का रिवीजन और बोर्ड परीक्षाएं निरस्त होने के बाद मिला समय स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा.
पढ़ें:विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में होगी
वहीं पहले व दूसरे अटेम्प्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके स्टूडेंट्स भी अधिक संख्या इन अवसरों का लाभ लें सकेंगे. बोर्ड परीक्षाएं निरस्त होने के कारण वे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षाओं के कारण पूर्व में प्राप्त अच्छी पर्सेन्टाइल होने पर बचे हुए शेष अटेम्प्ट नहीं देते वे भी अब इस परीक्षा में बैठेंगे. ऐसे में तीसरे और चौथे अटेम्प्ट में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी.