राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में उल्टी-दस्त से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर जाना हाल - MLA met family members

कोटा के दादाबाड़ी स्थित उड़िया बस्ती में उल्टी दस्त से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर उनके हाल जाने. इस दौरान यूआईटी सचिव भवानी सिंह पलावत, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत और सीएचओ बीएस तंवर भी मौजूद रहे.

कोटा की खबर, MLA met family members
परिजनों से बातचीत करते विधायक

By

Published : Feb 7, 2020, 7:32 AM IST

कोटा.दादाबाड़ी स्थित उड़िया बस्ती में उल्टी-दस्त से तीन बच्चों की मौत पर विधायक ने परिजनों से मिलकर उनके हाल जाने. ऐसे में स्थानीय विधायक भी बस्ती में पहुंचे और बच्चों के परिजनों से मिले. साथ ही बच्चों के मौत के बारे में जानकारी हासिल की.

इसके बाद बस्ती का दौरा कर हालात का जायजा लिया. इस पर उन्होंने कहा कि यह लोग 40 साल से यहां रह रहे हैं. इनको सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन पीड़ित के बच्चों की मौत हुई है, उन्हें इलाज का खर्चा देना चाहिए.

उल्टी-दस्त से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर जाने हाल

संदीप शर्मा ने नगर निगम प्रशासन को घेरते हुए कहा कि प्रशासन को देखना चाहिए. जहां-जहां नालियां और सीवरेज का पानी रुका हुआ है, उसे ठीक कराया जाए. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं देता तो शहर में उग्र-आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें:कोटा: हिस्ट्रीशीटर पर युवक ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा

सीएमएचओ बीएस तंवर ने बताया कि बच्चों की डेथ ऑडिट जारी कर उनकी मौत के पीछे का कारण जानने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी मौत के पीछे क्या कारण रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details