राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईजी ने आमजन से किया जनसंवाद, कहा- पुलिस से उठता जा रहा आमजन का भरोसा, आमजन का सहयोग बेहद जरूरी

इटावा में शुक्रवार को कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ जनसंवाद किया. यह जनसंवाद इटावा थाना परिसर में किया गया. जहां उन्होंने पुलिस सम्बंधित जनसमस्याओं पर फोकस किया है. साथ ही आमजन से समस्यांए सुनकर, उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

कोटा आईजी जनसंवाद, kota IG public hearing
कोटा आईजी जनसंवाद

By

Published : Dec 7, 2019, 8:06 PM IST

कोटा.आईजी रविदत्त गौड़ शुक्रवार को इटावा प्रवास पर रहे. जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर इटावा थाना परिसर में आमजन से जनसंवाद किया और उनकी जनसमस्याएं जानीं. साथ ही जनसंवाद के दौरान आईजी गौड़ ने आमजन से पुलिस के सहयोग करने की अपील भी की.

आईजी ने आमजन से किया जनसंवाद

उन्होंने कहा कि हर छोटा बड़ा अपराध अगर होने से पूर्व ही रोक लिया जाए, तो वह अपराध करने वाला व्यक्ति बड़ा अपराधी बनने से रुक जाएगा. जिससे अपराधों में भी बढ़ोतरी नहीं होगी. साथ जन सहयोग के बिना पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं है. वहीं इस दौरान बैठक में पहुंचे लोगों ने निजी बस संचालको की मनमानी करने की बात आईजी के सामने रखी. जिसपर उन्होंने इटावा डीएसपी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

इस दौरान आईजी दत्त इटावा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी लोगों से जानकारी लेते नजर आए. जिसमें जब इटावा पुलिस की कार्यप्रणाली को लोगों ने संतोष जनक बताया, तो आईजी ने कहा कि पुलिस का कार्य संतोष जनक है तो अपराध कैसे बढ़ रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल 100 मुकदमें अधिक दर्ज हुए हैं. साथ ही आईजी ने कहा कि इस साल इटावा थाना क्षेत्र में 20 मोटर साइकिल चोरी हुईं हैं. जिन्हें तलाशने में हम नाकाम रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

उन्होंने कहा कि पुलिस से आमजन का विश्वास उठता जा रहा है. लेकिन जब तक आमजन पुलिस का सहयोग नहीं करेगें, अपराधों पर लगाम लगाना नामुमकिन है. इस दौरान कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियाँ, बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी, खातोली एसएचओ अब्दुल हकीम, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा सहित पुलिस अधिकारियों के अलावा इटावा, सुल्तानपुर खातोली से पहुंचे सीएलजी सदस्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details