कोटा.शहर में अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को सुभाष नगर शमशान के पास गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों द्वारा शव को निकाल कर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया था. जहां गुरुवार को मृतक की परिजनों द्वारा शिनाख्त किए जाने पर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
अनंतपुरा थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त अनंतपुरा थाना पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त भांडा हेड़ा निवासी कंवरलाल मेरौठा के रूप में हुई. जो कि अभी सुभाष नगर में रह रहे थे. मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया.
पढ़ें- जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन
मृतक के पोते आकाश ने बताया कि उसके दादा बुधवार को घर में गैस खत्म होने पर कंडे लेने गए थे. जो रात तक वापस नहीं लौटे. कल रात को उन्हें थाने से सूचना मिली कि एक लावारिश शव मिला है तो पुलिस द्वारा फोटो दिखाने पर उन्होंने दादा की शिनाख्त की. वहीं जिस जगह मृतक का शव मिला, वह उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
थाना एएसआई का कहना है कि बुधवार रात को सूचना मिली थी कि सुभाष नगर शमशान के पास गड्ढे में किसी का शव पड़ा है. जिसे निकालकर मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखवाया गया था. वहीं इसकी शिनाख्त करवाई गई तो सुभाष नगर निवासी के रूप में शिनाख्तगी हुई. जहां आज इसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है.