राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रहलाद गुंजल ने सरकार के खिलाफ निकाली रैली, भाजपा के बड़े नेता शामिल नहीं होने पर बोले- मैं कोटा का सबसे बड़ा नेता - bjp kota protest

कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने गुरुवार को कोटा में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता किशोर सागर तालाब की पाल पर एकत्रित हुए. यह सभी कार्यकर्ता कोटा उत्तर विधानसभा के ही थे, जिन्होंने कलेक्ट्रेट तक कूच किया और करीब 1 घंटे में रैली कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान भाजपा के बड़े नेता और जिला कार्यकारिणी से भी कोई नेता इस रैली में शामिल नहीं हुआ. इस पर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मैं बीजेपी का बड़ा नेता हूं और कोटा का सबसे बड़ा नेता मैं ही हूं.

kota news
प्रहलाद गुंजल

By

Published : Sep 9, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 3:56 PM IST

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज गुरुवार को कोटा में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बारिश आ जाने पर भी कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे और लगातार रैली जारी रही.

इस दौरान भाजपा के बड़े नेता और जिला कार्यकारिणी से भी कोई नेता इस रैली में शामिल नहीं हुआ. इस सव पर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मैं बीजेपी का बड़ा नेता हूं और सबसे बड़ा नेता कोटा का मैं ही हूं. इसके अलावा कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था बुरी है. ऐसा लगता है कि व्यवस्था पर पुलिस का कानून का राज नहीं है, गुंडों का राज हो गया है.

प्रहलाद गुंजल ने सरकार के खिलाफ निकाली रैली

भाजपा नेता ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं, पिछले दिनों एक बुजुर्ग के कान के टॉप्स छीन लिए थे, तो उसके पति ने कहा था कि अब लगता है गुंडों को पुलिस का भय नहीं है. गुंडों का बोलबाला है. शहर की सड़कों और विकास कार्यों पर बोलते हुए गुंजल ने कहा कि सड़कों के हालात काफी दयनीय है. शहर के ऑर्थोपेडिशियन (Orthopedician) कहने लगे रीढ़ की हड्डी के मरीज 4 गुना बढ़ गए हैं.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों के पिछले साल से न्याय नहीं मिला है. मंत्री शांति धारीवाल ने निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) को हटाने का वादा किया था, लेकिन 3 साल हो गए हैं. अब दो साल बाद भी मंत्री धारीवाल को ही जनता विदा कर देगी. इन सारी बातों को लेकर हमने प्रदर्शन किया है. सरकार ने भी प्रदर्शन पर रोक लगाई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को पुलिस के बल पर कब तक छुपाएंगी.

पढ़ें :गहलोत सरकार जनता की आंख की किरकिरी, जल्द उखाड़ फेकेंगे...भाजपा में नहीं कोई गुटबाजी : अरुण सिंह

गत 9 अगस्त को मुख्यमंत्री ने भारत छोड़ो आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री के खिलाफ आंदोलन पर बैठे, जिसमें 500 लोग शामिल थे, तो उन्हें प्रोटोकॉल याद नहीं आया. जब सरकार का काला चेहरा उजागर करने के लिए लोग सड़कों पर आने लगे हैं तो कोविड-19 का प्रोटोकॉल याद आ गया है. किसानों को रोक लेने के सवाल पर गुंजल ने कहा कि आज कार्यकर्ता नहीं रुकने वाले है, प्रदर्शन होकर रहेगा.

विकास के काम रोकने पर मंत्री धारीवाल को माफी मांगनी चाहिए...

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे को पलीता लगाया जा रहा है. शहर को आईएल फैक्ट्री बेच दी गई है. पूरा शहर बेचा जा रहा है, बेसिक जरूरत पर काम जीरो है, पानी, बिजली, सड़क और नाली पटान पर काम जीरो है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में देवनारायण योजना, चंबल रिवर, अंटाघर से अनंतपुरा, नयापुरा चौराहे में ब्रज टॉकीज को सजाने में सारा पैसा खर्च किया जा रहा है. कमीशन का खेल है, पैसे को पलीता लगाया जा रहा है. करीब 100 करोड़ से ज्यादा के काम ढाई साल रोक लिए गए और अब उन्हें भी टेंडर कराकर करवाए जा रहे हैं. एसीबी ने तीन से चार बार क्लीन चिट दे दी, मंत्री धारीवाल को माफी इस मामले में मांगनी चाहिए. मैंने जो 125 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत करवाए थे, वह सभी कार्य रोक दिया जाए.

Last Updated : Sep 9, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details