कोटा.भारतीय जनता पार्टी के कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज गुरुवार को कोटा में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बारिश आ जाने पर भी कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे और लगातार रैली जारी रही.
इस दौरान भाजपा के बड़े नेता और जिला कार्यकारिणी से भी कोई नेता इस रैली में शामिल नहीं हुआ. इस सव पर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मैं बीजेपी का बड़ा नेता हूं और सबसे बड़ा नेता कोटा का मैं ही हूं. इसके अलावा कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था बुरी है. ऐसा लगता है कि व्यवस्था पर पुलिस का कानून का राज नहीं है, गुंडों का राज हो गया है.
भाजपा नेता ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं, पिछले दिनों एक बुजुर्ग के कान के टॉप्स छीन लिए थे, तो उसके पति ने कहा था कि अब लगता है गुंडों को पुलिस का भय नहीं है. गुंडों का बोलबाला है. शहर की सड़कों और विकास कार्यों पर बोलते हुए गुंजल ने कहा कि सड़कों के हालात काफी दयनीय है. शहर के ऑर्थोपेडिशियन (Orthopedician) कहने लगे रीढ़ की हड्डी के मरीज 4 गुना बढ़ गए हैं.
वहीं, बाढ़ पीड़ितों के पिछले साल से न्याय नहीं मिला है. मंत्री शांति धारीवाल ने निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) को हटाने का वादा किया था, लेकिन 3 साल हो गए हैं. अब दो साल बाद भी मंत्री धारीवाल को ही जनता विदा कर देगी. इन सारी बातों को लेकर हमने प्रदर्शन किया है. सरकार ने भी प्रदर्शन पर रोक लगाई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को पुलिस के बल पर कब तक छुपाएंगी.