राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या, साली को फोन कर कहा- तुम्हारी बहन को 4 मंजिला बिल्डिंग से फेंक दिया - kota news

कोटा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पति ने अपनी पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी पति ने अपनी साली को फोन किया और कहा कि तुम्हारी बहन को मैंने 4 मंजिला छत से फेंक दिया है.

husband murder wife in kota,  husband killed wife in kota
कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : May 27, 2021, 10:44 PM IST

कोटा.शहर में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसको सुन कर हर कोई दंग रह गया. कोटा में एक पति ने बड़ी बेहरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने अपनी पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी पति ने अपनी साली को फोन किया और कहा कि तुम्हारी बहन को मैंने 4 मंजिला छत से फेंक दिया है. जिसके बाद मृतका के पिता और मामा मौके पर पहुंचे. मृतका का शव खून से लथपथ पड़ा था.

पढे़ं: जयपुर: 8 महीने की गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल पर आस-पास के लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि इलाके की प्रेम नगर अफोर्डेबल हाउस कॉलोनी में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर आये तो देखा कि एक महिला मृत पड़ी हुई थी. जिसके मामा चंद्रप्रकाश ने शिकायत दी है कि उसकी भानजी निशा अपने पति हंसराज से दो सालों से अलग रह रही थी. हंसराज उसे यह कहकर अपने साथ लेकर आया था कि अब वह अलग से किराए का मकान ले कर उसके साथ रहेगा.

कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या

निशा अपने पति हंसराज के झांसे में आ गई और उसके साथ रहने आ गई. पति हंसराज ने उसे छत पर ले जाकर धक्का दे दिया. मृतका के मामा की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पिता बोले धोखे से ले गया था बेटी को

मृतकानिशा के पिता नंद किशोर का कहना है कि उसके दो दौयते हैं. जो अपने जुल्मी दादा-दादी के साथ रहते हैं. जबकि हंसराज कोटा में ही रहता है और नशे का आदी है. वह कोई काम धंधा भी नहीं करता था. इसके चलते बीते 3 साल से निशा उनके साथ ही रह रही थी और पिछले 2 महीने से निशा अपने मामा के घर पर थी. गुरुवार को आरोपी निशा के पास पहुंचा और धोखे से उसे लेकर प्रेम नगर अफोर्डेबल ले गया. आरोपी ने कहा था कि वह ठीक तरीके से रहेगा. निशा के साथ कोई दुर्व्यवहार और मारपीट नहीं करेगा. नया मकान भी किराये पर ले लिया है. उसकी बातों में आकर निशा उसके साथ रहने को तैयार हो गई. जब वह प्रेम नगर अफोर्डेबल पहुंची तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details