कोटा.शहर में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसको सुन कर हर कोई दंग रह गया. कोटा में एक पति ने बड़ी बेहरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने अपनी पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी पति ने अपनी साली को फोन किया और कहा कि तुम्हारी बहन को मैंने 4 मंजिला छत से फेंक दिया है. जिसके बाद मृतका के पिता और मामा मौके पर पहुंचे. मृतका का शव खून से लथपथ पड़ा था.
पढे़ं: जयपुर: 8 महीने की गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
घटनास्थल पर आस-पास के लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि इलाके की प्रेम नगर अफोर्डेबल हाउस कॉलोनी में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर आये तो देखा कि एक महिला मृत पड़ी हुई थी. जिसके मामा चंद्रप्रकाश ने शिकायत दी है कि उसकी भानजी निशा अपने पति हंसराज से दो सालों से अलग रह रही थी. हंसराज उसे यह कहकर अपने साथ लेकर आया था कि अब वह अलग से किराए का मकान ले कर उसके साथ रहेगा.