कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके इटावा के नजदीक चंबल नदी में दीपावली के समय चद्दर से बंधी हुई एक महिला का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने दो महीने बाद महिला के पति को गिरफ्तार किया है. महिला का पति सवाई माधोपुर में उसकी हत्या कर दी थी और एक बैग में शव को लेकर चंबल नदी पहुंचा और फेंक दिया. इसके बाद उस बैग को भी घटनास्थल से दूर ले गया.
मामला सामने आने के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण कोटा ग्रामीण पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पा रही थी. सवाई माधोपुर में गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की. मामले में पति से पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात स्वीकार कर ली. इसके बाद खुलासा हुआ कि कोटा चंबल नदी में मिली शव मौसमी मीणा की थी.
पढ़ें-पाली: धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
आरोपी पति नरेश मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर के श्याम नगर स्थित मकान में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को चंबल नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार होने के बाद पति नरेश मीणा ने बताया कि उसकी पत्नी मौसमी पर उसे शक था कि उसके अवैध संबंध किसी के साथ है, ऐसे में उसने हत्या कर दी.