कोटा.शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में आपसी कलह में पति ने ही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
आपसी कलह में पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार मामले के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई और आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बालाकुंड में इमरान ने अपनी 27 साल की पत्नी रिजवाना पर चाकू से हमला कर दिया है.
पढ़ेंःचूरू में बेखौफ बदमाश, सरियों से वार कर युवक को किया अधमरा
ऐसे में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिजन रिजवाना को लेकर मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल चले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी बालाकुंड मौके पर पहुंचे हैं.
जहां पर उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही उसे एमबीएस भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इमरान विज्ञान नगर थाना इलाके के छतरपुरा का निवासी है. साथ ही इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची और मृतका के परिजनों से भी बातचीत कर रही है. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार छतरपुरा निवासी इमरान का प्रेम विवाह रिजवाना के साथ हुआ थी. रिजवाना कि बीते दिनों से ही अपने पति इमरान से अनबन चल रही थी. ऐसे में रिजवाना बालकुण्ड में अपनी बहन के घर पर राखी का त्योहार मनाने गई थी. रिजवाना उसी इलाके में घर से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गई थी. तभी वहां पर इमरान पहुंच गया और उसने अचानक से रिजवाना पर चाकू से हमला कर दिया.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, चंद मिनट पहले मालिक से फोन पर कहा था तबीयत खराब होने की बात
इमरान ने चाकू से रिजवाना के गर्दन पर वार किया. जिससे रिजवाना काफी घायल हो गई और वहीं गिर कर तड़पने लगी. घटना को अंजाम देने के बाद इमरान मौके से भाग गया. आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गई.