कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में सोमवार को अचानक सरस्वती कॉलोनी एरिया में चाकूबाजी की वारदात सामने आई. जिसमें महिला कांस्टेबल और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने चाकू से हमला किया है. इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया. इस मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल यास्मीन बानो कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात है. यास्मीन बानो ने 1 साल पहले ही अपने पूर्व पति इरफान से तलाक लिया था और रईस नाम के युवक के साथ वह रहने लग गई थी. बीते कुछ दिनों से वह रईस को छोड़कर वापस इरफान के साथ रहने लग गई है. भीमगंजमंडी थाना इलाके में बीते दिनों किसी झगड़े के मामले को लेकर वह सोमवार को एसपी ऑफिस में परिवाद देने इरफान और रईस दोनों के साथ गई थी.