कोटा.शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के गणेश नगर में सास,पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया. आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था.
पत्नी को चाकू मारने वाला पति गिरफ्तार आरकेपुरम थाना एएसआई ने बताया कि 22 दिसम्बर को थाना आरकेपुरम इलाके के गणेश नगर निवासी मधु राजावत ने रिपोर्ट दी थी कि, लोकेश योगी ने उसकी बेटी पूजा से लव मैरिज किया था. लोकेश आये दिन उसको परेशान करता रहता था. इस लिए वह पीहर में आकर रहने लगी. लोकेश उससे खफा हुआ और चाकू लेकर घर पर आ गया. उस वक्त मधु ओर उसकी बेटियां खाना खा रही थी. लोकेश ने जान से मारने की नीयत से मधु के पेट में चाकू मार दिया. जब उसकी पत्नी और साली बीच बचाव करने आई तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया.
ये पढे़ंःकोटा: बेटे-बहू से तंग 95 साल की महिला ने चंबल नदी में लगाई छलांग, पास में मौजूद महिलाओं ने डूबने से बचाया
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद फरार आरोपी लोकेश योगी को पुलिस ने रविवार को प्रेमनगर नाले के पास से गिरफ्तार किया. एएसआई ने बताया कि आरोपी लोकेश आपराधिक प्रवर्ति का बदमाश है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, चोथवसुली, अवैध हथियार रखने आदि के कई मामले दर्ज है.
बता दें कि आरोपी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करता था. साथ ही लगातार अपने ठीकाने बदलता रहता था. इस वजह पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल हो रही थी. लेकिन रविवार को सुत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी बदमाश को प्रमनगर नाले के पास धड़ दबोचा. जिसके पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया.