राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 10, 2021, 3:51 AM IST

ETV Bharat / city

हड़ताल के 1 दिन पहले पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें, घंटों के इंतजार के बाद मिला फ्यूल

वेट विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश के पेट्रोल पंप डीलर 10 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे. इस दिन सुबह 8 बजे से रात को 12 बजे तक यानी कि 18 घंटे ईंधन का बेचान पेट्रोल पंप संचालक नहीं करेंगे. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में हड़ताल के 1 दिन पहले ही शुक्रवार रात को पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. लोग घंटों तक कतारों में लगे रहे और अपने वाहन के लिए इंधन का जुगाड़ देखते रहे, ताकि उनके काम धंधे शनिवार को हड़ताल के दिन भी नहीं रुके.

petrol pump strike in kota,  petrol pump strike in rajasthan
हड़ताल के 1 दिन पहले पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें

कोटा.वेट विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश के पेट्रोल पंप डीलर 10 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे. इस दिन सुबह 8 बजे से रात को 12 बजे तक यानी कि 18 घंटे ईंधन का बेचान पेट्रोल पंप संचालक नहीं करेंगे. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में हड़ताल के 1 दिन पहले ही शुक्रवार रात को पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. लोग घंटों तक कतारों में लगे रहे और अपने वाहन के लिए इंधन का जुगाड़ देखते रहे, ताकि उनके काम धंधे शनिवार को हड़ताल के दिन भी नहीं रुके.

हड़ताल के 1 दिन पहले पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें

पेट्रोल और डीजल आवश्यक वस्तु होने के चलते लोग अपने वाहनों में पर्याप्त ईंधन का स्टॉक कर रहे थे, ताकि किसी तरह की कोई समस्या का सामना उन्हें हड़ताल के दौरान नहीं करना पड़े. लोगों की भारी भीड़ के चलते पेट्रोल पंपों पर भी व्यवस्था भी बिगड़ने लगी. बड़ी मुश्किल से स्टाफ उन सभी ग्राहकों को एक कतार में जमाने में लगे रहे. हालांकि, लोगों को भी फ्यूल भरवाने की जल्दी थी, लेकिन लंबी कतारों के चलते उन्हें भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. लोगों ने ऐसे में हड़ताल को भी जायज नहीं ठहराया है.

पढ़ें:राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल: 10 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप

सभी पेट्रोल पंपों पर हालात, बाहर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति...

शहर के जवाहर नगर, स्टेशन, कोटडी, एरोड्रम, गुमानपुरा, नयापुरा, रंगबाड़ी, झालावाड़ रोड, कुन्हाड़ी व डीसीएम रोड स्थित सभी पेट्रोल पंप पर कमोबेश इसी तरह के हालात थे, जहां पर हजारों की संख्या में लोग अपने वाहनों को लेकर पेट्रोल डलवाने का इंतजार कर रहे थे. साथ ही, पेट्रोल पंप के बाहर की सड़कों पर भी यह लो इन लोगों की गाड़ियों की कतारें पहुंच गए. इसके चलते ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी वहां पर हो रही थी. कई पेट्रोल पंपों के बाहर तो पुलिस को भी व्यवस्थाएं संभालने पड़ी है. ताकि, किसी तरह की दुर्घटना सड़क पर नहीं हो. बता दें कि करीब हाड़ौती के 400 पेट्रोल पंप 10 अप्रैल को हड़ताल में शामिल होंगे.

पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें

प्रशासन ने किया दावा 3, पेट्रोल पंप पर मिलेगा ईंधन...

इसके अलावा पेट्रोल पंपों की हड़ताल के चलते जिला प्रशासन ने भी निर्णय लिया है और उन्होंने कंपनी के जो अधिकृत पंप हैं, उनको चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिनका ऑपरेशन और मेंटेनेंस तेल कंपनियां खुद करती है. इनमें किसी तरह के कोई डीलर का हस्तक्षेप नहीं है. ऐसे में जवाहर नगर स्थित भारत पेट्रोलियम, टैगोर नगर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और डीसीएम रोड जेके नगर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप पर हड़ताल के चलते सेवाएं प्रभावित नहीं रहेगी. इन तीनों पंपों को हड़ताल के 18 घंटों के दौरान भी सेवाएं देने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं. हालांकि, पेट्रोल पंपों पर भी स्टॉक लिमिट रहती है, ऐसे में अगर सभी ग्राहक यहां पर पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए पहुंचते हैं, तो स्टॉक खत्म हो सकता, दोबारा तो आने तक यह पेट्रोल पंप ड्राई रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details