कोटा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोटा दौरे पर है. रविवार को उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लिया. इसको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं है तो जीवन का कुछ अस्तित्व नहीं है. शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा एक ऐसा सशक्त हथियार है. जो किसी भी क्षण कुछ भी बदलाव का हथियार बन सकता है.
भारत पूरी दुनिया का विश्व गुरु रहा है. हमारी शिक्षा इसलिए सिर्फ श्रेष्ठ थी, जब विश्व में कहीं भी विश्वविद्यालय नहीं थे. तब भारत में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय मौजूद थे. इसलिए पूरी दुनिया हमसे आकर सीखती थी.
उन्होंने कहा कि भारत का जो विजन है. वह पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. पूरी दुनिया विश्व को मार्केट समझती है और भारत इसे परिवार समझता है. प्रगतिशील देश दुनिया को मार्केट मानते हैं. जबकि हमारा मानना है कि परिवार में प्यार होता है और मार्केट में व्यापार होता है. हम वसुदेव कुटुंबकम की परिभाषा को साकार करते हैं. यही हमारा विजन है.