राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व के सबसे बड़े परामर्श के बाद बनी है नई शिक्षा नीति: एचआरडी मंत्री निशंक

नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हो चुका है. यह विश्व में सबसे बड़े परामर्श के बाद तैयार किया गया है. यह बात कोटा दौरे पर आए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कही है.

New education policy india, kota news, कोटा खबर

By

Published : Sep 8, 2019, 5:27 PM IST

कोटा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोटा दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नई शिक्षा नीति के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हो चुका है. यह विश्व में सबसे बड़े परामर्श के बाद तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति का मसौदे के लिए एक लाख 10 हजार ग्राम समितियों के सुझाव लिए गए हैं. इसके साथ सभी प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक की राय भी इसमें शामिल की गई है. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, शिक्षाविदों और स्टूडेंट की राय भी इसमें जोड़ी गई है.

तैयार हो चुका है नई शिक्षा नीति का मसौदा

पढ़ें: जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस

एचआरडी मंत्री निशंक ने कहा कि नई एजुकेशन पॉलिसी का मसौदा तैयार हो गया है. इसके बाद भी दो लाख से ज्यादा सुझाव आए हैं. जिसमें ज्यादातर में इस मसौदे के तारीफ की गई है और इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई है. अब पूरे देश में जिज्ञासा है कि 33 साल बाद आने वाली नई शिक्षा नीति कैसी है. हम इसको पुख्ता करना चाहते हैं कि राष्ट्र का निर्माण मजबूत हो.

साथ ही मंत्री निशंक ने कहा कि हम तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की रैंकिंग में ऊपर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हम ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहुंचे. इसीलिए उन्होंने एनआरएफ के जरिए राष्ट्रीय अनुसंधान का एक अभियान हाथ में लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कोटा के बारे में कहा कि कोटा शिक्षा के क्षेत्र में और भी विकसित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details