कोटा. कोरोना वायरस से जहां पूरा देश जूझ रहा है, ऐसे में कोटा के केशवपुरा इलाके की महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी और नर्सिंगकर्मियों को कपड़े के मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं. ताकि वह सुरक्षित रह सके. इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क पूरे हाड़ौती संभाग में भेजे जा रहे हैं.
वॉशेबल कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क बांट रही महिला
केशवपुरा निवासी महिला सपना प्रजापति का कहना है कि जब से कोरोना वायरस के फैलने की जानकारी मिली, तब से ही मास्क बनाने का विचार मन में आया. इसलिए आस पड़ोस की और महिलाओं से सहायता लेकर कपड़े के मास्क बना कर लोगों तक पहुंचाएं हैं. यह मास्क कपड़े के होने से वॉशेबल है. जिनको आसानी से धोकर वापस उपयोग में ले सकते है.
पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने किसानों, उद्योग और आम उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत...