कोटा.जिले मेंउत्तर और दक्षिण नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 11 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया. नगर निगम प्रशासनिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पंकज मेहता ने शिरकत की.
पढ़ें: सीकर: कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के काटे चालान
इस दौरान सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया. साथ ही राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप उन्हें साफा पहनाकर श्रीफल भी भेंट किया गया. गौरतलब है कि कोविड-19 नियंत्रण अभियान के तहत इन कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दी हैं. इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है, जिससे नगर निगम के बाकी सफाई कर्मचारियों में भी प्रतिस्पर्धा बढ़े और बेहतर कार्य करें.
कोटा में किया गया सफाई कर्मचारियों का सम्मान पढ़ें:भीलवाड़ा: संविदा आयुष चिकित्सा कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
कोटा उत्तर नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि करीब 11 सफाई कर्मचारियों का सम्मान कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने पर किया गया है. वहीं, कोटा दक्षिण नगर निगम की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि कोरोना काल में इन सफाई कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह कार्य किया है, जिसके चलते उनका सम्मान किया गया है. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारी ये मानकर चलें कि उनका सम्मान पूरी टीम का सम्मान है.