कोटा. शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक कार चालक ने सड़क पर सो रहे व्यक्ति को कुचला और मौके से फरार हो (Hit and run case in Kota) गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है.
भीमगंजमंडी थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 10:40 की है. जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो (Car Crushed a Man in Kota) गया. इस संबंध में आगे की कार्रवाई यातायात थाना पुलिस कर रही है. यातायात थाना पुलिस के एएसआई बृजराज गौतम ने बताया कि कार के नंबर और फोटो के आधार पर चालक की पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों का पता नहीं चलने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव का अंतिम संस्कार समाजसेवियों से करवाया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.