कोटा/चित्तौड़गढ़. रावतभाटा में सोमवार को सरेआम हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या कर दी (History sheeter Deva Gurjar murdered in Kota) गई. घटना पैसे के लेनदेन कारण हुई थी. मृतक देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन नाई की दुकान पर शेविंग बनवाने गया था, तभी हथियारों से लैस कुछ बदमाश वहां पर पहुंचे और ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान देवा की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने उस पर फायरिंग भी की. उसके हाथ पर गोली लगी है. बताया जा रहा है कि हमलावर भी कोटा के बोराबास और रावतभाटा इलाके के ही हैं और वह पहले से देवा को जानते थे. यह पहले एक साथ में प्रॉपर्टी का व्यवसाय भी करते थे. इसके बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. देवा चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ भी कई मामले पहले से दर्ज हैं. रावतभाटा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लालचंद ने बताया कि देवा गुर्जर का कोटा के बोराबास और चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा कस्बे के मारुति नगर में भी मकान है. वह दोनों जगह आता-जाता रहता था. कुछ लोग लेनदेन के विवाद को लेकर रविवार को भी उसके घर मारुति नगर आए थे. जहां पर उनमें कहासुनी हुई थी. इसके बाद वे लोग चले गए.