राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Chittorgarh crime news: शेविंग करवाने नाई की दुकान गया था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, बदमाशों ने दुकान में घुसकर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर नाई की दुकान पर सोमवार शाम को शेविंग बनवाने गया था. इसी दौरान ह​थियारों से लैस बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें घायल देवा को इलाज के लिए ले जा गया, लेकिन उसकी मौत हो (history sheeter death in deadly attack in Kota) गई. पुलिस के अनुसार, लेनदेन को लेकर हमलावरों और देवा के बीच विवाद था.

History sheeter Deva Gurjar murdered in Kota
शेविंग करवाने नाई की दुकान गया था हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर, बदमाशों ने दुकान में घुसकर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

By

Published : Apr 4, 2022, 11:21 PM IST

कोटा/चित्तौड़गढ़. रावतभाटा में सोमवार को सरेआम हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या कर दी (History sheeter Deva Gurjar murdered in Kota) गई. घटना पैसे के लेनदेन कारण हुई थी. मृतक देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन नाई की दुकान पर शेविंग बनवाने गया था, तभी हथियारों से लैस कुछ बदमाश वहां पर पहुंचे और ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान देवा की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने उस पर फायरिंग भी की. उसके हाथ पर गोली लगी है. बताया जा रहा है कि हमलावर भी कोटा के बोराबास और रावतभाटा इलाके के ही हैं और वह पहले से देवा को जानते थे. यह पहले एक साथ में प्रॉपर्टी का व्यवसाय भी करते थे. इसके बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. देवा चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ भी कई मामले पहले से दर्ज हैं. रावतभाटा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लालचंद ने बताया कि देवा गुर्जर का कोटा के बोराबास और चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा कस्बे के मारुति नगर में भी मकान है. वह दोनों जगह आता-जाता रहता था. कुछ लोग लेनदेन के विवाद को लेकर रविवार को भी उसके घर मारुति नगर आए थे. जहां पर उनमें कहासुनी हुई थी. इसके बाद वे लोग चले गए.

पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर ने व्यापारी के साथ की मारपीट, बीच सड़क पर साथियों के साथ किया हमला...देखें VIDEO

सोमवार को देवा शाम को रावतभाटा के ही कोटा बैरियर इलाके में नाई की दुकान पर गया हुआ था. जहां पर अचानक से कुछ लोग आए और उस पर हमला कर दिया. घायल देवा को एंबुलेंस की मदद से रावतभाटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से कोटा रैफर कर दिया गया. कोटा से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसे ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं दूसरी तरफ हमलावर बाबू गुर्जर और अन्य लोगों के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. एसआई लालचंद का यह भी कहना है कि अगर गोली शरीर में कहीं और भी लगी है, तो वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही क्लियर हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details