राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर कोटा में प्रदर्शन - अध्यक्ष राजेंद्र सांखला

कोटा में मगंलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में पुलिस की ओर से हुई अभद्रता धक्का मुक्की के विरोध में हाड़ौती विकास मोर्चा ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राजेंद्र सांखला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ये बर्दाश नहीं करेंगे.

kota latest news, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
हाड़ौती विकास मोर्चा ने भाजपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:40 PM IST

कोटा. शहर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ पुलिस की ओर से अभद्रता और धक्का मुक्की के विरोध में मगंलवार को हाड़ौती विकास मोर्चा ने राजेन्द्र सांखला के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय से100 मीटर की दूरी पर रोका तो उन्होंने जबरन वहां जाने का प्रयास किया. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई. वहीं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदिनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.

हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में पूर्व आईपीएस के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थी. यूपी के सीएम योगीनाथ के इशारे पर उनको रोकने का प्रयास किया गया.

हाड़ौती विकास मोर्चा ने भाजपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि रोकने के प्रयास के दौरान उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई और पुलिस अधिकारियों ने अभद्रता भी की. यह कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. सांखला ने कहा कि हम शांतिपूर्वक भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने हमें रोक दिया गया.

पढ़ें- JK लोन की जांच रिपोर्ट: चिकित्सकों की लापरवाही नहीं, ऑक्सीजन पाइप लाइन और ठंड को बताया मौत का जिम्मेदार

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं का अपमान बरदास्त नहीं करेंगे और उनके सम्मान में कोई कमी आई यह बर्दास्त नहीं होगा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूपी के सीएम और प्रधानमंत्री का पुतलाय जलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details