राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कपास की बोरियों के बीच गांजे का परिवहन, लगभग 11 लाख कीमत की 72 किलो गांजा जब्त - Hemp transport between cotton sacks

कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर ट्रक में कपास की आड़ में गांजा भरकर ला रहा था. पुलिस की नाकेबंदी को देखकर ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने अपना वाहन आगे लगाकर उसको रुकवाया और ट्रक की तलाशी ली. तलाशी में कपास की आड़ में करीब 72 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है.

गांजा तस्कर  गांजा तस्कर गिरफ्तार  नाकेबंदी  कोटा में क्राइम  kota news  crime in kota  Blockade  Ganja smuggler arrested  Hemp smuggler  Cotton sack
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 4:58 PM IST

कोटा.शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी गांजा तस्कर राणाराम विश्नोई है, जो, जोधपुर जिले का निवासी है. उड़ीसा से जोधपुर गांजा लेकर ट्रक के जरिए आ रहा था, जिस ट्रक में गांजा रखा था, उसके ऊपर कपास की बोरियां रख छुपाया गया था, ताकि पुलिस और लोगों से बचा जा सके.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

अनंतपुरा थाना पुलिस ने बताया, झालावाड़ की तरफ से कोटा एक ट्रक आ रहा था, जिसको संदिग्ध होने पर फोरलेन पुलिया के पास नाकेबंदी के दौरान रुकवाने की कोशिश की. लेकिन उसने नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने ट्रक को आगे जाकर रुकवाया और संदिग्ध होने पर ट्रक की जांच की गई. ट्रक में बोरियों में कपास भरा हुआ था. ऐसे में पहले कपास को खाली करवाया गया और जब उसे खाली करवाया गया, तो अंदर 72 किलोग्राम गांजा मिला है, जो कि आरोपी राणाराम विश्नोई से बरामद किया गया. साथ ही जब राणाराम विश्नोई से इस संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गांजा व उड़ीसा से लाया है और उसे जोधपुर में सप्लाई करना था.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 5 डंपर सहित 7 वाहन पकड़े

हालांकि, इस पूरी घटना क्रम में वह अकेला है या उसके साथ तस्करी का पूरा नेटवर्क है. इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तस्कर राणाराम विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया, जो गांजा जप्त किया गया है. उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details