राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : चक्रवाती तूफान तौकते का असर, बदला मौसम, 29 डिग्री पर पहुंचा तापमान - 65 एमएम बारिश की चेतावनी

कोटा जिले में पिछले 2 दिनों से चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिख रहा है. ऐसे में मंगलवार को सुबह से ही कोटा में भी बादल छाए रहें. रिमझिम और तेज बरसात रुक-रुक कर होती रही, जिससे दिन का तापमान भी गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस हो गया.

कोटा न्यूज, kota weather, Tauktae cyclone in kota
कोटा में मंगलवार को हुई तेज बारिश, 29 डिग्री पर पहुंचा तापमान

By

Published : May 18, 2021, 8:19 PM IST

कोटा.अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना बनी हुई है. इसी को देखते हुए पिछले 2 दिनों से कोटा जिले में लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है. चक्रवर्ती तूफान से कोटा जिले में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे. वहीं रुक रुक कर रिमझिम और तेज बरसात होती रही, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही चक्रवात से 11.1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

तौकते ने बदला राजस्थान का मौसम

65 एमएम बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग में चक्रवाती तूफान की स्पीड को देखते हुए बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि हाड़ौती क्षेत्र में 65 एमएम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 45 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगह रहने की हिदायत दी.

कोटा में हुई तेज बारिश

प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

कोटा जिले में चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. वहीं कलेक्टर ने प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बिजली के तारों के पास से गुजर रहे पेड़ों की कटाई की गई पुराने पेड़ों को चिन्हित किया गया. पुरानी बिल्डिंग को चिन्हित कर उस पर मार्किंग की गई और लोगों को उससे दूर रहने की हिदायत दी. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की मुनादी करवाई जा रही है.

पुलिस लोगों से कर रही घर पर रहने की अपील

पढ़ें-राजस्थान में तौकते तूफान की एंट्री, तौकते से निपटने के लिए SDRF के 300 जवानों ने संभाला मोर्चा

मौसम में नमी बनी रहने से ठंडी हवाएं चल रही है. पिछले दो दिनों में 12.9 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को 29.1 डिग्री ओर न्यूनतम 24 डिग्री तापमान दर्ज किया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना और 65 एमएम बारिश अधिक हो सकती है इसकी संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details