सिरोही.आबूरोड में शनिवार शाम को अचानक से तेज बादलों की गर्जना के साथ तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ. तेज हवा के साथ एकाएक मूसलाधार बारिश हो गई. वहीं आबूरोड में कई जगह आसमान से ओले भी गिरे.
बता दें, तेज हवा के साथ आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर आकराभट्टा में बीच सड़क पर नीम का पेड़ गिर गया, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया. सूचना मिले पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को मौके से हटाया. सुबह से पड़ रही तेज गर्मी के बाद बारिश से लोगों को राहत मिली. पिंडवाड़ा और स्वरुपगंज सहित अन्य कई हिस्सों में भी बारिश हुई.
यह भी पढ़ें:मौसम ने दिखाया रौद्र रूप, तेज आंधी में गिरे कई पेड़, लाखों का नुकसान
वहीं पिंडवाड़ा के तेलपुर गांव में तेज आकाशीय बिजली एक मकान पर गिरी, जिससे मकान टूट गया. वहीं बिजली गिरने से मकान में मौजूद एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में ले जाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
कोटा में अचानक मौसम ने बदली करवट
कोटा में शनिवार को पूरे दिन तेज गर्मी और गर्म हवाएं चलने से तापमान ज्यादा रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए. वहीं इस गर्मी में कूलर भी जवाब दे गए. दिनभर बादल सूर्य से लुकाछुपी करते नजर आ रहे थे. वहीं शाम चार बजे के बाद अचानक 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी आंधी चलना शुरू हुई. कोरोना संक्रमण के तहत लगे पखवाड़े से पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, 43 डिग्री तापमान के बाद शाम को बरसीं राहत की बूंदे
वहीं सरकार की गाइडलाइन के जरूरी काम से निकलने वाले लोग आधी के प्रकोप से इधर-उधर छुपते नजर आए. आंधी ने लोगों के दुकानों के छप्पर उड़ा दिए. बादलों ने तेज गर्जना करना शुरू किया और झमामझ बारिश शुरू हुई, जो कि लगातार बूंदाबांदी जारी रही. इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी, बिजली आपूर्ति ठप
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार दिन का तापमान 41.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगे तेज गर्जना के साथ बारिश होने और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है.