राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Olympiad KVPY NTSE EXAM : तारीखों में टकराव के चलते HBCSE ने की NCERT और IISC से एग्जाम डेट बदलने की अपील - एनसीईआरटी नई दिल्ली खबर

एचबीसीएसई मुंबई ने विद्यार्थी हित में परीक्षा तिथियों में टकराव को टालने के लिए केवीपीवाई की आयोजक संस्था भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु के साथ ही एनसीईआरटी नई दिल्ली से भी आधिकारिक बातचीत की है.

Olympiad KVPY NTSE EXAM
Olympiad KVPY NTSE EXAM

By

Published : Dec 5, 2021, 3:24 PM IST

कोटा. होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) मुंबई ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के आयोजन की तारीखों में परिवर्तन की असमर्थता जारी कर दी है. यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर निरंतर फ्लैश की जा रही है.

इस सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर एग्जामिनेशंस की तारीखें गत सितंबर 2021 में ही जारी कर दी गई थीं. इन तारीखें अंतरराष्ट्रीय-ओलंपियाड से भी जुड़ी हैं. ऐसी स्थिति में ओलंपियाड की आयोजक संस्था एचबीसीएसई मुंबई इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर एग्जामिनेशन्स की तारीखें परिवर्तित करने में असमर्थ है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी 2022 को इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (आईओक्यूएम) व किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाय) की तारीखें व 16 जनवरी 2022 को इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन फिजिक्स/बायोलॉजी की तारीखें नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई स्टेज-1) की आयोजन तारीखों से टकरा रही हैं.

पढ़ें- KVPY 2021: परीक्षार्थी विशेष दशा में बदल सकते हैं परीक्षा सेंटर..6 दिसंबर तक किया जा सकता है आवेदन

एचबीसीएसई मुंबई ने विद्यार्थी हित में परीक्षा तिथियों में टकराव को टालने के लिए केवीपीवाई की आयोजक संस्था भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु के साथ ही एनसीईआरटी नई दिल्ली से भी आधिकारिक बातचीत की है. देव शर्मा ने संभावना व्यक्त की कि आगामी भविष्य में केवीपीवाई व एनटीएसई की तारीखों में परिवर्तन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details