राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक रखने वाली कोरोना वैक्सीन आई तो हाड़ौती में हो सकेगा 10 हजार लीटर स्टोरेज - covid vaccine storage temperature

केंद्र और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन आने के पहले ही स्टोरेज की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. कोटा संभाग में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है. इसमें सामने आया है कि संभाग में भी कोविड- 19 से बचाव के लिए वैक्सीन रखने के लिए करीब 10 हजार लीटर की क्षमता है.

राजस्थान समाचार, कोटा लेटेस्ट न्यूज, rajasthan news, kota latest news, कोरोना वैक्सीन रखने की तैयारी,  Preparation for Corona Vaccine, कोटा में होगा वैक्सीन स्टोरेज  vaccine storage in Kota
कोटा संभाग में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज की तैयारी शुरू

By

Published : Dec 8, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 10:02 AM IST

कोटा.कोविड- 19 से बचाव के लिए वैक्सीन को लेकर पूरे विश्व में चर्चा है. भारत में जल्द ही वैक्सीन आने की बात कही जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन आने के पहले ही स्टोरेज की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. सरकार के निर्देश पर वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्थाएं भी देखी जा रही हैं.

कोटा संभाग में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज की तैयारी शुरू

हालांकि इसमें यह तय नहीं है कि वैक्सीन को कितने डिग्री सेल्सियस पर रखना है, लेकिन कोटा में माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक वैक्सीन को स्टोरेज रखने की व्यवस्था मौजूद है. कोटा संभाग की बात की जाए तो 10,000 लीटर वैक्सीन को स्टोरेज किया जा सकता है. कोटा जोन के संयुक्त निदेशक सतीश खंडेलवाल ने बताया कि अगर इससे भी कम तापमान के स्टोरेज में रखने वाली कोविड- 19 की वैक्सीन आती है, तो उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी. हेल्थ केयर वर्कर की बात की जाए तो अनुमानित कोटा संभाग में 30,000 हेल्थ केयर वर्कर हैं. इनको सरकार की गाइडलाइन से प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण किया जाना है. टीका आने के अगले एक-दो दिनों में ही वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे.

यह भी पढ़ें:दिसंबर के अंत तक कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद की चार दवाएं होंगी उपलब्ध...आयुष मंत्रालय ने जारी की स्वीकृति

5 स्टोरेज यूनिट है संभाग में

संयुक्त निदेशक सतीश खंडेलवाल ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेशन के लिए विशेष तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने इसके लिए बारां और कोटा में निरीक्षण किया है. जल्द ही वे बूंदी और झालावाड़ में निरीक्षण करेंगे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण बच्चों का वैक्सीनेशन रूटीन में होता है. उसके साथ जो हमारी कैपेसिटी जुड़ी हुई है, उससे करीब 10,000 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी हमारे पास है. चारों जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय स्टोरेज केंद्र कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के हैं. संभागीय मुख्यालय कोटा में एक अलग से डिवीजन स्तर का स्टोरेज केंद्र है. यहां पर वैक्सीन स्टोरेज और वितरण का लगातार प्रोसेस में चलता रहता है.

30 हजार स्वास्थ्य कर्मी हैं हाड़ौती में

जिस तरह से बात की जा रही है कि हेल्थ वर्कर्स को प्रारंभिक तौर पर टीका लगवाया जाएगा. उसको लेकर भी सभी हेल्थ वर्कर का डेटा तैयार किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर कोटा संभाग में करीब 30,000 हेल्थ वर्कर सामने आ रहे हैं. इसमें कोटा जिले में जहां पर 6,000 मेडिकल एंड हेल्थ विभाग के हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी इतने ही वर्कर हैं. ऐसे में करीब 12,000 हेल्थ वर्कर हैं. वहीं बूंदी में करीब 4,500 में बारां में 5,500 और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज और जिले में करीब 8,000 वर्कर होना सामने आ रहा है. इन्हें मिलाकर करीब 30,000 वर्कर हाड़ौती संभाग में हैं.

Last Updated : Dec 8, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details