राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: गुरुवार को निकलेगा हाड़ौती अंचल का सबसे बड़ा अनन्त चतुर्दशी जुलूस, 6 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद - कोटा अनंत चतुर्दशी जुलूस

कोटा के अनंत चतुर्दशी जुलूस में 60 से ज्यादा अखाड़े, डेढ़ सौ झांकियां और 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेंगी. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला जुलूस देर रात 4 बजे तक चलता है. वहीं नए कोटा में होने वाले जुलूस 125 झांकियां कुछ अखाड़े और गणेश प्रतिमाएं निकलेंगी. इस जुलूस में करीब छह लाख लोग शामिल होते हैं.

anant Chaturdashi procession, अनंत चतुर्दशी जुलूस , kota special story etvbharat, कोटा अनंत चतुर्दशी जुलूस,

By

Published : Sep 11, 2019, 9:07 PM IST

कोटा. अनंत चतुर्दशी, जब भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा की जाती है. ये दिन हिंदू मान्यताओं में बहुत खास है. इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन भी किया जाता हैं. भक्तगण अपने प्यारे बप्पा को ढोल-नगाड़ों के साथ विदा करते हैं और इसी के साथ कई स्थानों पर यह महोत्सव बन जाता है. कोटा में भी गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. हाड़ौती अंचल का सबसे बड़ा जुलूस अनंत चतुर्दशी पर निकलता है. श्रध्दालुओं के साथ-साथ प्रशासन ने भी इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं.

पुलिस प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार इस बार पुराने कोटा में अनंत चतुर्दशी के जुलूस में 60 से ज्यादा अखाड़े, डेढ़ सौ झांकियां और 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेगी. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला जुलूस देर रात 4 बजे तक चलता है. वहीं नए कोटा में होने वाले जुलूस में 125 झांकियां, कुछ अखाड़े और गणेश प्रतिमाएं निकलेगी. इस जुलूस में करीब छह लाख लोग शामिल होते हैं.

6 लाख लोग होंगे अनंत चतुर्दशी जुलूस में शामिल

पढ़ें:राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस

बंद रहेंगे रास्ते, 15 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार

सूरजपोल से शुरू होने वाला जुलूस कैथूनीपोल, गंदीजी का पुल, श्रीपुरा, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, लाडपुरा, आर्य समाज रोड व लकी बुर्ज होते हुए किशोर सागर तालाब की बाहरदरी पर विसर्जित होगी. जुलूस मार्ग पर आने वाले मार्गों को बंद रखा जाएगा. इसके लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग करवा दी है. साथ ही पुलिस ने 15 ऐसे मार्गों को चयनित किया है जिन्हें इमरजेंसी के मौके पर उपयोग किया जा सके. ऐसे वैकल्पिक मार्ग जनता को भी सुझाए है.

3200 पुलिस कर्मी करेंगे चौकसी

कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया अनंत चतुर्दशी को देखते हुए कोटा को 16 सेक्टर में बांट दिया गया है. इनमें 11 सेक्टर पुराने कोटा के जुलूस मार्ग और दो नए कोटा के जुलूस मार्ग में बनाए गए हैं. सभी सेक्टरों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही 3200 से ज्यादा जवानों का जाब्ता जुलूस मार्ग की सुरक्षा में तैनात होगा. जिसमें 30 पुलिस उप अधीक्षक शामिल है.

पढ़ें:विपक्ष के बाद पायलट ने भी दी गहलोत को नसीहत...कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी...काम करने की जरूरत

वॉच टावर और ड्रोन से होगी निगरानी

पुलिस ने 62 संवेदनशील रूफटॉप को चयनित कर उन पर जाब्ता तैनात किया है. साथ ही 16 वॉच टावर मुख्य जुलूस मार्ग में लगाए गए हैं. जर्जर मकानों का चयन कर उन पर भी पुलिस को डिप्लॉय किया गया है. मुख्य शोभायात्रा में 4 से ज्यादा ड्रोन और 24 वीडियोग्राफर मॉनिटरिंग करेंगे.

हूटर से बताएंगे समयसीमा

पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बताया कि जुलूस में अखाड़े सबसे ज्यादा कैथूनीपोल थाने के सामने करतब का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में अखाड़ों के पट्टेबाज काफी समय तक यहां पर करतब दिखाते रहते हैं. ऐसे में इस बार सभी को समय सीमा 15 मिनट याद दिलाने के लिए हूटर का प्रयोग किया जाएगा.

पढ़ें:मोहन भागवत के काफिले से मासूम की मौत का मामलाः परिजनों ने मुंडावर थाने में कराया FIR दर्ज

इस बार ट्यूबलाइट और बाइक के स्टंट पर पाबंदी

पुलिस ने बताया कि इस बार अखाड़ा संचालकों के साथ उन्होंने मीटिंग कर ली है. जिसमें पट्टेबाजों पर सख्ती रखने के निर्देश दिए हैं. इस बार ट्यूबलाइट, केरोसिन से आग गोला, बाइक व नुकीले धारदार हथियारों के करतब को बैन किया गया है.

पढ़ें:ब्राह्मणों का समाज में उच्च स्थान बताने वाले ट्वीट पर फंसे ओम बिरला, सामाजिक संगठनों ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

विसर्जन स्थल पर रहेगी रेस्क्यू टीम

इसके साथ ही नगर निगम ने किशोर सागर तालाब की बाहरदरी पर रेस्क्यू टीम और विसर्जन के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इसमें करीब 12 से 18 फीट ऊंची लंबी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेन की मदद से किया जा सकेगा. इसके अलावा श्रीपुरा बस स्टैंड, सब्जी मंडी और कोतवाली रामपुरा में चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई है.

जगह-जगह मिलेंगे आलू-बड़े और पकवान

जुलूस को देखते हुए कई संस्थाएं और आयोजक अखाड़े के उस्तादों का सम्मान करती है. इसके साथ ही जुलूस में शामिल होने वाले लाखों लोगों के लिए प्रसाद के रूप में जगह-जगह आलू बड़े, कचोरी, पोहा, पूड़ी-सब्जी, फ्रूट क्रीम सहित अन्य खानपान की वस्तुओं के स्टाल भी लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details