कोटा. अनंत चतुर्दशी, जब भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा की जाती है. ये दिन हिंदू मान्यताओं में बहुत खास है. इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन भी किया जाता हैं. भक्तगण अपने प्यारे बप्पा को ढोल-नगाड़ों के साथ विदा करते हैं और इसी के साथ कई स्थानों पर यह महोत्सव बन जाता है. कोटा में भी गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. हाड़ौती अंचल का सबसे बड़ा जुलूस अनंत चतुर्दशी पर निकलता है. श्रध्दालुओं के साथ-साथ प्रशासन ने भी इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं.
पुलिस प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार इस बार पुराने कोटा में अनंत चतुर्दशी के जुलूस में 60 से ज्यादा अखाड़े, डेढ़ सौ झांकियां और 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेगी. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला जुलूस देर रात 4 बजे तक चलता है. वहीं नए कोटा में होने वाले जुलूस में 125 झांकियां, कुछ अखाड़े और गणेश प्रतिमाएं निकलेगी. इस जुलूस में करीब छह लाख लोग शामिल होते हैं.
पढ़ें:राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस
बंद रहेंगे रास्ते, 15 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार
सूरजपोल से शुरू होने वाला जुलूस कैथूनीपोल, गंदीजी का पुल, श्रीपुरा, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, लाडपुरा, आर्य समाज रोड व लकी बुर्ज होते हुए किशोर सागर तालाब की बाहरदरी पर विसर्जित होगी. जुलूस मार्ग पर आने वाले मार्गों को बंद रखा जाएगा. इसके लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग करवा दी है. साथ ही पुलिस ने 15 ऐसे मार्गों को चयनित किया है जिन्हें इमरजेंसी के मौके पर उपयोग किया जा सके. ऐसे वैकल्पिक मार्ग जनता को भी सुझाए है.
3200 पुलिस कर्मी करेंगे चौकसी
कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया अनंत चतुर्दशी को देखते हुए कोटा को 16 सेक्टर में बांट दिया गया है. इनमें 11 सेक्टर पुराने कोटा के जुलूस मार्ग और दो नए कोटा के जुलूस मार्ग में बनाए गए हैं. सभी सेक्टरों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही 3200 से ज्यादा जवानों का जाब्ता जुलूस मार्ग की सुरक्षा में तैनात होगा. जिसमें 30 पुलिस उप अधीक्षक शामिल है.
वॉच टावर और ड्रोन से होगी निगरानी
पुलिस ने 62 संवेदनशील रूफटॉप को चयनित कर उन पर जाब्ता तैनात किया है. साथ ही 16 वॉच टावर मुख्य जुलूस मार्ग में लगाए गए हैं. जर्जर मकानों का चयन कर उन पर भी पुलिस को डिप्लॉय किया गया है. मुख्य शोभायात्रा में 4 से ज्यादा ड्रोन और 24 वीडियोग्राफर मॉनिटरिंग करेंगे.