कोटा. राजनीति में टीका-टिप्पणी चलती रहती है. लेकिन गुर्जर समाज के खिलाफ टिप्पणी करना भाजपा विधायक मदन दिलावर को भारी पड़ गया. बात जातिगत अहम की थी. इस पर प्रदेशभर में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने दिलावर को नसीहत दी और भला-बुरा भी कहा. गुर्जर समाज के युवा दिलावर से खासे नाराज हैं. शनिवार को दिवाली की रामा-श्यामा करने गए दिलावर को गुर्जर युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) को दिवाली की रामा श्यामा करते समय कुछ युवाओं का विरोध झेलना पड़ा. नारेबाजी कर रहे युवाओं का कहना था कि विधायक दिलावर ने कुछ दिन पहले अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में ही गुर्जर समाज के लोगों पर टिप्पणी की थी. हालांकि टिप्पणी के बाद बवाल हुआ था दिलावर ने माफी भी मांग ली थी. लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है.
गुर्जर समाज के युवाओं ने कहा कि उन्होंने इसी वजह से विधायक मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी करने पहुंचे हैं. युवाओं ने मदन दिलावर के सामने ही उनके खिलाफ मुर्दाबाद की नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर विधायक दिलावर का कहना है कि ये जो भी लोग थे, वे कांग्रेस के प्रायोजित कार्यक्रम के तहत ही आए थे. ये लोग अवैध कार्य करते हैं, इनका मकसद केवल वीडियो बनाना ही था. हालांकि इस संबंध में आरकेपुरा थाना अधिकारी रमेश कुमार शर्मा का कहना है कि उन्हें मामले की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.