कोटा.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद मध्य प्रदेश के छात्रों की वापसी हो रही है. आज रात को ही गुजरात के छात्रों की भी घर वापसी होगी. इसके लिए गुजरात सरकार ने 15 बसें कोटा भेज दी हैं, यह बसें कोटा पहुंच भी गई हैं. इनको महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में खड़ा करवा दिया गया है. साथ ही इनके साथ आए हुए 54 व्यक्तियों को हॉस्टल में थोड़ी समय के लिए ठहराया गया है.
अभी मध्य प्रदेश की वाहनों में बच्चों का जाने का क्रम जारी है, यह जब क्रम खत्म होगा. इसके बाद आज ही गुजरात सरकार द्वारा भेजी हुई बसों में अहमदाबाद बच्चों की रवानगी होगी. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार 450 बच्चे कोटा के कोचिंग संस्थानों में गुजरात के पढ़ते हैं. कुछ बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी हैं. ऐसे में करीब 500 लोगों की आज रात को इन बसों के द्वारा गुजरात वापसी होगी. इन बसों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी उत्सव भट्ट और डिपो मैनेजर गांधीनगर प्रवीण शाह भी कोटा पहुंचे. जिन्होंने कोटा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील से पूरा प्लान समझ लिया है कि किस तरह से बसों को रवाना किया जाएगा.