राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची गुजरात सरकार की 15 बसें...500 विद्यार्थियों की होगी घर वापसी - 15 buses reached in kota

गुजरात सरकार ने 15 बसें कोटा भेज दी हैं, ये बसें कोटा पहुंच गई हैं. इनको महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में खड़ा करवा दिया गया है. साथ ही इनके साथ आए हुए 54 व्यक्तियों को हॉस्टल में थोड़ी समय के लिए ठहराया गया है. अभी मध्य प्रदेश की वाहनों में बच्चों का जाने का क्रम जारी है. यह जब क्रम खत्म होगा, इसके बाद आज ही गुजरात सरकार द्वारा भेजी हुई बसों में अहमदाबाद बच्चों की रवानगी होगी.

kota news  gujarat government sent 15 buses  15 buses reached in kota  coaching student in kota
गुजरात से 15 बसें पहुंची कोटा...

By

Published : Apr 22, 2020, 3:17 PM IST

कोटा.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद मध्य प्रदेश के छात्रों की वापसी हो रही है. आज रात को ही गुजरात के छात्रों की भी घर वापसी होगी. इसके लिए गुजरात सरकार ने 15 बसें कोटा भेज दी हैं, यह बसें कोटा पहुंच भी गई हैं. इनको महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में खड़ा करवा दिया गया है. साथ ही इनके साथ आए हुए 54 व्यक्तियों को हॉस्टल में थोड़ी समय के लिए ठहराया गया है.

गुजरात से 15 बसें पहुंची कोटा...

अभी मध्य प्रदेश की वाहनों में बच्चों का जाने का क्रम जारी है, यह जब क्रम खत्म होगा. इसके बाद आज ही गुजरात सरकार द्वारा भेजी हुई बसों में अहमदाबाद बच्चों की रवानगी होगी. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार 450 बच्चे कोटा के कोचिंग संस्थानों में गुजरात के पढ़ते हैं. कुछ बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी हैं. ऐसे में करीब 500 लोगों की आज रात को इन बसों के द्वारा गुजरात वापसी होगी. इन बसों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी उत्सव भट्ट और डिपो मैनेजर गांधीनगर प्रवीण शाह भी कोटा पहुंचे. जिन्होंने कोटा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील से पूरा प्लान समझ लिया है कि किस तरह से बसों को रवाना किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःकोटो में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की रवानगी...छलका दर्द, कहा- बिहार/झारखंड की सरकारें भी अपने बच्चों के बारे में सोचें

16 हजार से ज्यादा लोगों की रही है घर वापसी...

उत्तर प्रदेश सरकार की 310 बसों में यूपी और उत्तराखंड के करीब 12 हजार 750 छात्र और उनके परिजन गृह जिलों की तरफ लौट गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश से आई हुई 143 बसों में 4 हजार बच्चों की वापसी हो रही है. ऐसे में करीब 16 हजार से ज्यादा कोचिंग छात्र को उनके परिजन घर लौट चुके हैं या लौट रहे हैं. बच्चों ने भी अपनी-अपनी सरकारों के लिए धन्यवाद जताया है कि उन्हें कोटा से वापस वह ले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details