राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : गार्ड की सूझबूझ से बची जच्चा और बच्चा की जान, दोनों स्वस्थ

एक अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से एक महिला और नवजात की जान बचाई जा सकी. मामला कोटा के एक अस्पताल का है. जहां अस्पताल के फर्श पर लेटी प्रसव से कराह रही एक महिला के उपर गार्ड की नजर पड़ी. गार्ड ने उस महिला की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए तत्काल गोद में उठा लिया और वार्ड की तरफ बढ़ा ही था की महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया. इसके बाद कुछ ही देर में बच्ची का जन्म हुआ. जिसे गार्ड की सजगता से बचा लिया गया.

कोटा की खबर, guard saved life, kota news, गार्ड ने बचाई जान

By

Published : Oct 17, 2019, 2:41 PM IST

कोटा. न्यू मेडिकल अस्पताल में बुधवार शाम एक गार्ड की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा की जान बच गई. दरअसल, लेबर पेन शुरू होने के बाद अस्पताल के रैम्प पर लेटी महिला को गार्ड गोद में उठाकर वार्ड में ले जा रहा था, तभी डिलीवरी हो गई. गार्ड ने यहां समझदारी का परिचय दिया और महिला के कपड़े का इस्तेमाल कर बच्ची को गोद से गिरने से बचा लिया. यदि जरा भी असावधानी रहती तो बच्ची फर्श पर गिर सकती थी.

सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ ने एक महिला और बच्ची की बचाई जान

मामले में मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड मुकेश मीणा ने बताया कि वो राउंड करके नीचे आ रहा था. इसी दौरान रैम्प पर एक महिला लेटी हुई दिखी जो दर्द के कारण चीख रही थी. उसके साथ दो महिलाएं और भी थी, लेकिन वो सिर्फ उसे देख रही थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गार्ड महिला को गोद में उठाकर वार्ड की ओर ले जाने लगा. लेकिन, रास्ते में ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया.

पढ़ें:नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

गार्ड ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि उसका लहंगा मैने पूरी तरह कवर किया हुआ था, इसलिए बच्ची नीचे गिरने से बच गई. उसका कहना रहा कि जब मैंने उसे वार्ड में ले जाकर पलंग पर लिटाया तो वह बच्ची मेरी गोद में थी. महिला के मुताबिक उसका नाम ममता बाई है और वो जाखमुंड की रहने वाली है. ममता बाई की साथ आई उसकी सास ने बताया कि टैंपो में आने से रास्ते में उबड़-खाबड़ सड़क होने से महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details