राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota: 'फ्री सेवा' के चक्कर में टीटीई से उलझा रेलवे गार्ड, फटे कपड़े हुई चेन पुलिंग और दर्ज हुई क्रॉस FIR - railway news kota

रेलवे कार्मिक ही मुफ्त ट्रेन में सफर करने को लेकर आपस में उलझ (Guard and TTE clash for free travel in train) गए. इस झगड़े में कपड़े फटने से लेकर चेन पुलिंग भी हुई. बाद में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जिस पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

Guard and TTE clash for free travel in train
टीटीई और रेलवे गार्ड ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर

By

Published : May 10, 2022, 10:51 AM IST

कोटा.ट्रेन में मुफ्त सफर रोकने की जिम्मेदारी रेलवे कार्मिकों की होती है, लेकिन रेलवे कार्मिक ही मुफ्त ट्रेन में सफर करने को लेकर आपस में उलझ (Guard and TTE clash for free travel in train) गए. इस झगड़े में कपड़े भी फटे और चेन पुलिंग भी हुई. बाद में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. क्रॉस FIR के बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड को तो गिरफ्तार भी कर लिया है. दूसरी तरफ रेलवे टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया (cross FIR Lodged in GRP Thana Kota) है.

जीआरपी थाने में दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार बूंदी जिले के करवर थाना इलाके का रहने वाला सुल्तान मीणा गुजरात के भावनगर में रेलवे गार्ड की ड्यूटी के पर तैनात है. उसने स्वर्ण मंदिर मेल एक्सप्रेस में कोटा से बड़ौदा तक का रिजर्वेशन कराया था. सोमवार को श्री गंगानगर कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में लाखेरी से अपने परिवार के साथ थर्ड एसी के कोच में सवार था. उसके पास में टिकट नहीं था. ऐसे में जब ट्रेन में चल रहे टीटीई तपन सिन्हा ने उससे टिकट मांगा. वो बगैर टिकट मिला.

पढ़ें-अलवर : ट्रेन में टीटीई पर RPF जवान ने किया शराब की बोतल से हमला..जीआरपी थाने में पहुंचा मामला

सुल्तान के पास ड्यूटी पास या पहचान पत्र भी नहीं था. इस बात पर तपन सिन्हा और सुल्तान मीणा में जुर्माने की बात को लेकर बहस हो गई. बात हाथापाई तक पहुंच गई और सुल्तान ने तपन से मारपीट कर दी. इस दौरान तपन की वर्दी को भी सुल्तान ने फाड़ दिया और यात्री चार्ट को भी छीन लिया. आस पड़ोस के यात्रियों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद तपन ने आरपीएफ कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दे दी. हालांकि सुल्तान ने पकड़े जाने के डर से चेन पुलिंग कर ट्रेन को गुडला स्टेशन पर रोका और फरार हो गया.

ट्रेन के कोटा पहुंचने पर तपन ने जीआरपी थाने पुलिस में सुल्तान के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करा दिया. कुछ देर बाद सुल्तान भी गुडला से सड़क मार्ग से गोल्डन टेंपल मेल को पकड़ने के लिए कोटा पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस ने सुल्तान को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. हालांकि इस मामले में सुल्तान ने भी तपन के खिलाफ पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल ने बताया कि रेलवे टीटीई तपन का मेडिकल कराया था. जिसमें चोट और खून निकलने की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details