कोटा.कोटा जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से 96 लाख रुपए ले जाते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों व्यक्ति आपस में जीजा-साले हैं. जो पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस से बैग में भरकर रकम को भुवनेश्वर से लेकर आ रहे थे. पुलिस ने इस राशि को सीआरपीसी 102 के तहत जब्त कर लिया है.साथ ही इसके बारे में पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी शुरू की है.
इसमें से एक व्यक्ति ने इस राशि को अपने बेटे के पास से भुवनेश्वर से लाना बताया है. कोटा जीआरपी सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें बारां जीआरपी की टीम ने सूचना दी थी कि पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में दो व्यक्ति बैठे हुए हैं, जिनके पास संदिग्ध बैग हैं. ऐसे में उन्होंने कोटा में आरपीएफ के साथ मिलकर एक टीम बनाई और ट्रेन की चेकिंग का पूरा प्लान कर लिया. जैसे ही 11:00 बजे ट्रेन कोटा जंक्शन पर पहुंची पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई. इसमें सवाई माधोपुर जिले के निमोदा गांव निवासी चतुरलाल और रामअवतार उन्हें मिले, जिनके पास में यह बैग थे. जब बैगों की तलाशी ली गई, तो उनके अंदर 95 लाख 89 हजार रुपए मिले. यह नोट 500 - 2000 के मंडलों में थे, जिस पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी चतुर लाल और रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया.