राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेईई मेन में नहीं अच्छे स्कोर की उम्मीद! इन यूनिवर्सिटी व कोर्सेज पर भी जा सकते हैं स्टूडेंट्स...देखें एग्जाम की तारीखें

जेईई मेन 2022 परीक्षा में हर बार की तरह इस साल भी करीब 11 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें से 50 हजार को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई की सीटों पर प्रवेश मिलेगा. ऐसे में विद्यार्थियों को दूसरे सरकारी व नीजी संस्थानों की होने वाली परीक्षाओं के लिए भी आवेदन करना (Options other than JEE) चाहिए. आइए जानते हैं कहां कर सकते हैं आवेदन...

By

Published : May 18, 2022, 8:36 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:48 PM IST

Govt and private institutes as option of JEE
जेईई मेन में नहीं अच्छे स्कोर की उम्मीद, इन यूनिवर्सिटी व कोर्सेज पर भी जा सकते हैं स्टूडेंट्स... देखें एग्जाम की तारीखें

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 दो सत्रों में जून और जुलाई महीने में आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा में 11 लाख विद्यार्थी आवेदन करते हैं. इसके परिणाम से चयनित ढाई लाख बच्चे जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे. जेईई एडवांस के बाद ही आईआईटी की 14600 सीटों में प्रवेश मिलेगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को अन्य सरकारी और निजी संस्थाओं की प्रवेश परीक्षा में भी भाग लेना चाहिए, जिससे वे मनचाहे कोर्स में प्रवेश ले सकें.

जेईई मेन के रैंकर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपल, आईटी व जीएफटीआई के 35 हजार सीटों पर प्रवेश मिल जाएगा. हर साल इस परीक्षा में करीब 11 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं और ऐसा ही इस साल भी होगा होने जा रहा है. लेकिन केवल आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई की 50000 सीटों पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिल पाता है. इसके बाद कुछ विद्यार्थी जेईई की तैयारी दोबारा करते हैं या फिर अन्य राज्यों के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं.

जेईई मेन के अलावा क्या हैं विकल्प, एक्सपर्ट ने बताया...

पढ़ें:JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमिता आहूजा का मानना है कि जनरल कैटेगरी के बच्चे जिनके 300 में से 150 नंबर आ रहे हैं, उनको आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई की सीट मिलने की उम्मीद कम है. इन्हीं कैटेगरी में ओबीसी-ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को 140 और एससी-एसटी के विद्यार्थियों को 100 नंबर आने पर इन संस्थानों में सीट नहीं मिलेगी. बीते साल भी इनसे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकारी सरकारी कॉलेजों की सीटें आवंटित हुई थीं. ऐसे में इन स्टूडेंट्स को दूसरे सरकारी संस्थानों के बीटेक के अलावा कोर्सेज व निजी इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन करना (Govt and private institutes as option of JEE) चाहिए. जिनके जरिए उन संस्थानों में प्रवेश वह लेकर बीटेक या अन्य कोर्सेज कर सकते हैं.

संस्थान कोर्स आवेदन डेट एग्जाम डेट
NEST (एनआईएसईआर) इंटीग्रेटेड एमएससी 18 मई 18 जून
आईआईएससी बीएससी रिसर्च 31 मई जेईई एडवांस, नीट, केवीपीवाय
बिट्स पहला सत्र बीटेक 10 जून 2 से 9 जुलाई
बिट्स द्वितीय सत्र बीटेक 20 जुलाई 3 से 7 अगस्त
वीआईटी वेल्लोर बीटेक 20 जून 30 जून से 6 जुलाई
एसआरएम बीटेक 31 मई 25 व 26 जून
मणिपाल बीटेक 31 मई 9 से 11 जून
अमृता बीटेक जारी 1 से 17 जून पहला फेज, 2 से 31 जुलाई दूसरा फेज
एनएमआईएमएस बीटेक 20 जून 26 जून
पीईएस बेंगलुरु बीटेक 6 जून 20 जून से 10 जुलाई
Last Updated : May 18, 2022, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details