कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई एडवांस्ड) 28 अगस्त को संपन्न हुआ है. जिसके बाद इसका परिणाम 11 सितंबर को आएगा. वहीं, 12 सितंबर से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग शुरू होगी. जिसके जरिए देश की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश विद्यार्थियों को मिलेगा. JoSAA ने बुधवार को आईआईटी प्रवेश की सीट मैट्रिक्स जारी की है, जिसमें बीते साल के मुकाबले 366 सीटें इस साल बढ़ोतरी में है. ऐसे में इस बार 23 आईआईटी में 16598 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. यह देश में आईआईटी से पढ़ने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. बीते साल 16232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था.
2027 सीटें बढ़ी हैं शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में : निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने के अनुसार (Entrance Exam for IIT) ट्रिपलआईटी की 980 व जीएफटीआई में 681 सीटें बढ़ी हैं. इस प्रकार इस साल 2027 सीटें बढ़ी हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल 1490 व सुपर न्यूमेरेरी फीमेल पूल से 537 सीटें हैं. इस साल JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 33 जीएफटीआई व 26 ट्रिपलआईटी की कुल 54477 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.