राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः नकली हीरा बेचकर ढाई लाख की गोल्ड ठगी, 12 घंटे में गिरफ्तारी - नकली हीरा बेचने वाले बदमाश गिरफ्तार

कोटा के जवाहर नगर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए नकली हीरा देकर असली सोने के जेवर लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ठगी के आरोप में पति-पत्नी इनके और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.

नकली हीरा बेचने वाले बदमाश गिरफ्तार, Crooks selling fake diamonds arrested
नकली हीरा बेचने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 5:34 PM IST

कोटा.जवाहर नगर थाना इलाके में तीन ठगो ने एक ज्वेलर को नकली हीरा देकर ढाई लाख कीमत के सोने के जेवर ले लिए. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 7 जनवरी को जवाहर नगर थाने में फरियादी श्रीनाथ मित्तल ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि उनकी दुकान पर 6 जनवरी को एक महिला और एक पुरुष दुकान पर आए और एक सफेद नग की सोने की अंगूठी दिखाते हुए कहा कि यह असली हीरे की अंगूठी है और एक सर्टिफिकेट भी दिखाया.

नकली हीरा बेचने वाले बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने दुकानदार को कहा कि यह हीरा उनके अनुकूल नहीं है, इसलिए वह इसे बेचना चाहते हैं. जिसके बाद अंगूठी की कीमत 2 लाख 36 हजार में तय की और इसके बदले सोने की दो चेन, चार सिक्के ले लिए. बाद में जब अंगूठी की जांच की तो वह नकली पाई गई. जिसके बाद दुकानदार ने मुकदमा दर्ज करवाया था.

डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि यह शातिर ठग इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देते हैं, इन्होंने कोटा शहर में चार जगह ठगी करने की कोशिश की, लेकिन तीन जगह यह नाकाम रहे. वहीं तलवंडी स्थित एक ज्वेलरी दुकान पर इनका दाव लगा.

पढ़ें-प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

जहां पर इन्होंने नकली हीरा दिखाकर साथ ही उसका एक नकली सर्टिफिकेट बना रखा था. उसको दिखाने पर दुकानदार को विश्वास हो गया और उसने उसकी एवज में करीब ढाई लाख के जेवर दे दिए. बाद में जब इसकी जांच की गई, तो वह नकली पाया गया. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों कानपुर निवासी मोहम्मद वसीक, गजाला मंसुरी और अनस अहमद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details