कोटा. शहर में एक युवती ने खुद की लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवा दी. दरअसल, युवती के परिजनों का कहना है कि युवती ने पौधों में कीटनाशक छिड़काव किया था. जिसके बाद उसने अपने हाथों को अच्छे से साफ नहीं किया और उन्हीं हाथों से नमकीन खा लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी.
किटनाशक की वजस से युवती की मौत परिजन उसे उपचार के लिए एम्स में लेकर आए जहां इलाज के दौरान युवती की अस्पताल में ही मौत हो गई. युवती की मौत की सूचना पर उद्योगनगर थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
पढ़ेंः इटावा के बड़ौद कस्बे में कोरोना के 21 पॉजिटिव मामले, कस्बे में मचा हड़कम्प
पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान दास का कहना है कि मृतका 19 साल की है, जिसका नाम परवीन बानो पुत्री मोहम्मद उमर है. वह उद्योग नगर थाना इलाके के इंदिरा गांधी कच्ची बस्ती की रहने वाली थी.
पुलिस ने जानकारी दी कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.