राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : सीएचसी में लाई गई बच्ची को बाहर से लौटाया...फोन पर बताई दवाई, खाने के बाद बिगड़ी हालत और फिर... - Health Facility in Kota

जिले के ग्रामीण इलाके मंडाना में एक बच्ची के कीड़े के काटने के बाद (Big Negligence in Kota) सरकारी अस्पताल में ले जाने पर भी उपचार नहीं मिलने का मामला सामने आया है. तैनात चिकित्सक पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने फोन पर ही कंपाउंडर को दवा लिखने के लिए कह दिया और उस दवा को देने से बच्ची को रिएक्शन हुआ है.

Girl Brought to CHC was returned from outside
सीएचसी में लाई गई बच्ची को बाहर से लौटाया

By

Published : May 16, 2022, 11:07 PM IST

कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके मंडाना में एक बच्ची के कीड़े के काटने के बाद सरकारी अस्पताल में ले जाने पर भी उपचार नहीं मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बालिका की मौत हो गई. परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडला में तैनात चिकित्सक पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने फोन पर ही कंपाउंडर को दवा (Girl Death in Kota) लिखने के लिए कह दिया और उस दवा को देने से ही बच्ची के रिएक्शन हुआ. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर ने जांच बैठा दी है. उनका कहना है कि इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उनका कहना है कि डॉक्टर को अस्पताल में आकर उपचार देना चाहिए था. घटना 14 मई की देर रात की बताई जा रही है, जब बालिका आरोही प्रजापति को उसके कांस्टेबल पिता बनवारी प्रजापति अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन मंडाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था.

पढे़ं :लापरवाह सिस्टम! CHC इटावा पहुंची प्रसूता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लौटाया, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

इसके बाद उन्होंने काफी आवाज लगाई, तब वहां पर गेट नहीं खोला गया. काफी देर बाद गेट खोलने पर कंपाउंडर पहुंचे. जिन्होंने चिकित्सक से फोन पर ही बातचीत कर दवाई लिख दी. साथ ही चिकित्सक ने यह कह दिया कि अभी भी नहीं आ सकती है, दूसरे दिन आ कर दिखा दें. इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले गए और जो दवाइयां दी थी उनको देने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन तबीयत बिगड़ने पर कोटा के निजी अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस संबंध में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details