कोटा.शहर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती पर बुधवार को सामान्य ज्ञान और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दसवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.
सामान्य ज्ञान और पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित वहीं एलबीएस स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती के मौके पर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहित गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 4 हजार 2 सौ बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 23 सौ बच्चों ने परीक्षा दी. ऐसे में रिजल्ट में लगने वाले समय के दौरान बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी संस्थानों, निजी शिक्षण संस्थानों में जाकर विधार्थियों को रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाए गए. जिससे बच्चे इनसब प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें.
पढ़ेंः न्यायालय के आदेशों के बाद हरकत में आया निगम-प्रशासन, शहर से हटाए अवैध ठेले
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव पंकज मेहता, अध्यक्षता पार्षद और जिला उपाध्यक्ष राखी गौतम, विशिष्ठ अतिथि युवा कांग्रेस नेशनल कोऑर्डिनेटर इशिता सेढा और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा- उदयपुर जोन प्रभारी सुशील पारीक मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखे और बच्चों को राजीव गांधी के जीवन के बारे में जानकारी दी.
वहीं पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार के रुप में लैपटॉप फैजान खान, द्वितीय पुरस्कार के रुप में मोबाइल फोन गिरीश यादव और तृतीय पुरस्कार के रुप में साइकिल साक्षी गुलवानी को दिया गया. साथ ही 100 सांत्वना पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरित किए गए.
पढ़ेंः सांभर साल्ट लिमिटेड करेगा नियमित ड्रोन सर्विलांस, वॉच टॉवर भी लगाएगा और प्रवासी पक्षियों के आने और जाने का रिकॉर्ड भी रखेगा
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामराज यादव, प्रदेश महासचिव राजीव गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग गौतम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक, सहर अध्य्क्ष विजय सिंह राजू, अंकुर गौतम, अजय सिंह, अजय नागर, ब्लॉक अध्य्क्ष विष्णु गौतम, जीला महासचिव नरोत्तम शर्मा, दीपक गुर्जर मंत्री, चेतन नागर, रमेश यादव,आशीष गुर्जर, मोहित सिंघवाल, अजय प्रताप सिंह और अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.