राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत ने 1 हजार करोड़ के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का किया शिलान्यास - chief minister ashok gehlot

कोटा शहर में चल रहे 1 हजार करोड़ के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का सोमवार को ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर से किया. उस दौरान कोटा के यूआईटी सभागार में भी अधिकारी और आम जनता मौजूद रही. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ही इस शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय जोधपुर के साथ अन्याय किया गया. उस समय केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार थी.

ऑनलाइन शिलान्यास  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल  यूआईटी सभागार  कोटा में विकास कार्य  development work in kota  UIT auditorium  online foundation stone  chief minister ashok gehlot  UDH minister shanti dhariwal
यूरोप और अमेरिका से भी अच्छी टेक्नोलॉजी यूज करेंगे

By

Published : Aug 17, 2020, 9:04 PM IST

कोटा.शहर में 1 हजार करोड़ के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान कोटा यूआईटी सभागार में भी अधिकारी और आम जनता मौजूद रही.

यूरोप और अमेरिका से भी अच्छी टेक्नोलॉजी यूज करेंगे

सीएम गहलोत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय जोधपुर के साथ अन्याय किया गया और उस समय केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार थी. बावजूद, इसके भी जोधपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं दिया गया. जबकि अन्य शहरों को शामिल किया गया था. उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि जिस तरह से कोटा के लिए कई अद्भुत प्रोजेक्ट बनाए गए हैं. वैसे ही काम जोधपुर में भी शुरू करवाए जाएं, जिस तरह से आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया कोटा को यूरोप बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उस तरह से जोधपुर के लिए भी वे प्रोजेक्ट्स बनाए.

यह भी पढ़ेंःकोटा UTI के साल 2020- 21 का बजट हुआ पारित, 159 करोड़ के फायदे का अनुमान

समारोह को जयपुर से ही ऑनलाइन संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पिछली सरकार के समय के जितने प्रोजेक्ट हैं. उन्हें हमने बदल दिया और नए प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. ये सभी प्रोजेक्ट आम जनता की सहूलियत बढ़ाने वाले हैं. साथियों ने कहा कि करीब 500 करोड़ रुपए में चंबल नदी पर रिवरफ्रंट बनाया जा रहा है. इसके लिए 300 करोड़ रुपए जारी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब यह रिवर फ्रंट बनकर तैयार हो जाएगा, तो अभी लोग अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट को देखने जाते हैं, लेकिन बाद में उसे भी भूल जाएंगे. धारीवाल ने कहा कि सभी कार्यों को समय सीमा से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और अधिकारी भी इसी मंशा से काम भी कर रहे हैं.

यूरोप और अमेरिका से भी अच्छी टेक्नोलॉजी यूज करेंगे

प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कोटा में चल रहे विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों में यूरोप और अमेरिका से भी आगे की टेक्नोलॉजी उपयोग की जा रही है. यह शहर को सुंदरता बढ़ाने के साथ नो ट्रैफिक सिग्नल की ओर भी ले जाएंगे. एक पूरी सड़क ऐसी रहेगी, जिस पर कहीं भी लाल बत्ती नहीं होगी. साथ ही देवनारायण की योजना भी देश भर में अद्भुत योजना है, जिस तरह से पशुपालकों के लिए जमीन देकर उनके हिसाब से ही एक कॉलोनी बसाई जा रही है. कोटा की यूआईटी ऑडिटोरियम में इस दौरान संभागीय आयुक्त केसी मीणा, डीआईजी रविदत्त गौड़, कोटा शहर एसपी गौरव यादव, यूआईटी सचिव राजेंद्र सिंह कैन, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़ सर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL: कोटा में विकास कार्यों ने कई मार्केट में लगाया लॉकडाउन

कोटा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए यहां-यहां हो रहा कार्य

  • अंटाघर सर्किल पर 25 करोड़ की लागत से अंडरपास
  • एरोड्रम सर्किल पर 50 करोड़ का अंडरपास
  • झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड 55 करोड़
  • गोबरिया बावड़ी सर्किल पर 25 करोड़ का अंडरपास
  • 70 करोड़ रुपए की लागत से अनंतपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर
  • 70 करोड़ रुपए की लागत से इंदिरा गांधी तिराहे पर फ्लाईओवर
  • 80 करोड़ रुपए की लागत से आईएल परिसर में सिटी पार्क
  • 21 करोड़ रुपए से मल्टीपरपज स्कूल में पार्किंग
  • 25 करोड़ से जयपुर गोल्डन में पार्किंग
  • 25 करोड़ रुपए की लागत से जेके क्रिकेट पवेलियन में स्पोर्ट्स कंपलेक्स
  • 307 करोड़ रुपए की लागत से चंबल रिवर फ्रंट
  • 300 करोड़ रुपए की देवनारायण योजना का शिलान्यास किया है
  • साथ ही वरिष्ठ नगर नियोजक कोटा जोन के भवन का भी लोकार्पण किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details