कोटा.भानु प्रताप हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर शिवराज सिंह को गुरुवार को कोटा न्यायालय में पेश किया गया. भरतपुर पुलिस गैंगस्टर को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कोटा लेकर पहुंची. कोटा पुलिस ने भी पहले से ही भारी सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे. जिस रास्ते से बख्तरबंद गाड़ी में शिवराज सिंह को लाया गया. उसको पुलिस ने भारी जाप्ते के साथ एस्कॉर्ट किया. न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस के जवानों के साथ साथ कमांडो की क्यूआरटी फोर्स, डीएसबी टीम और सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती जगह-जगह की गई.
पढ़ें:400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
पुलिस वीडियो कैमरों के जरिए न्यायालय में आने वाले हर एक शख्स की फुटेज ले रही थी. स्पेशल कैमरे भी पुलिसकर्मियों की वर्दी के साथ चिपकाए हुए थे ताकि जो भी व्यक्ति गुजरे उसका फोटो कैमरा कैद कर ले. यहां तक कि जब उसे न्यायालय में पेश किया गया. पूरी पुलिस टीम के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन और पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ भी मौजूद रहे.