राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग से पहले भी हो चुका है Gang Rape - कोटा में गैंग रेप

सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, गैंग रेप पीड़िता ने काउंसलिंग के दौरान एक चौंकाने वाली बात बताई. बाल कल्याण समिति के मुताबिक, पीड़िता ने अपने साथ एक बार पहले भी गैंग रेप होने की घटना का खुलासा किया है.

Gang Rape in Kota  Gang Rape  Minor Girl rape  Rajasthan Crime  सुकेत गैंग रेप मामला  Suket gang rape case  गैंग रेप  राजस्थान में गैंग रेप  कोटा में गैंग रेप  सामूहिक दुष्कर्म
सुकेत गैंग रेप मामला

By

Published : Apr 2, 2021, 1:09 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत की रहने वाली नाबालिग बच्ची से गैंग रेप मामले में पुलिस अब तक 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने एक और गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन लोगों को नामजद और एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. फिलहाल, मामले ने अब एक और नया मोड़ ले लिया है.

बता दें, गैंग रेप पीड़ित नाबालिग को बाल कल्याण समिति ने आश्रय स्थल में अस्थाई शेल्टर होम दिलवाया है. इस दौरान बाल कल्याण समिति के निर्देश पर ही नाबालिग की काउंसलिंग की गई, इसमें उसने अपने साथ हुई एक और गैंग रेप की घटना के बारे में बताया. उसके बाद बाल कल्याण समिति ने कोटा ग्रामीण एसपी को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इस पर एक और मुकदमा सुकेत थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए कोटा ग्रामीण पुलिस ने सुकेत निवासी शाकिर उर्फ सलमान, सुनील खटीक और झालावाड़ निवासी कबीर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है. उसकी शिनाख्त परेड पीड़िता के सामने करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:सुकेत गैंग रेप मामला: एक और आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, अब तक 30 आरोपी हुए गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, पीड़िता को बालिका बाल कल्याण समिति के संरक्षण में भिजवाया गया था. जहां समिति की काउंसलिंग के दौरान, पीड़िता ने अपने साथ एक बार पहले भी गैंग रेप होना बताया. मामले में अनुसंधान कर पीड़िता के धारा- 164 के बयान और मेडिकल करवाया गया, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पीड़िता के साथ पहले हुए पहली बार गैंग रेप के मामले में पुलिस जांच पड़ताल करेगी.

यह भी पढ़ें:सुकेत गैंग रेप केस: 3 बापर्दा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन में पेश होगा चालान, अब तक 20 लोग अरेस्ट

गौरतलब है कि, पीड़िता के साथ झालावाड़ जिले में नौ दिन तक कई लोगों ने गैंग रेप किया था. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details