कोटा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोटा में करीब एक हजार से ज्यादा गणेश पांडाल स्थापित किए (Ganesh pandals in Kota) जाएंगे. यह पांडाल शहर के मुख्य बाजारों, कॉलोनियों और सोसायटी में होंगे. यहां पर अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाएगी व शाम को आरती होगी. श्रद्धालु बाजारों में गणेश प्रतिमाओं को लेने आ रहे हैं.
इसके साथ लोग घरों पर भी गणपति को विराजित करते हैं. जिनके लिए भी छोटी मूर्तियों को लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. बड़े पांडालों के लिए भी इस बार ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं बनाई गई है. अधिकांश जगह इन मूर्तियां की लंबाई 3 से 6 फिट है. मूर्तिकारों ने इस बार गणेश जी की विभिन्न प्रकार की मुद्राओं और सिंहासनों वाली प्रतिमाएं तैयार की (Different idols in Kota) हैं. इनमें राजा के रूप में, गौमाता पर विराजे शिव स्वरूप विराजे गणेश जी शामिल हैं. उनके सिंहासन के रूप में कहीं पर्वत तो कहीं मूषक राजा को स्थान दिया गया है. मूर्तियों की कीमत 2 से लेकर 5 हजार रुपए तक है. हालांकि बड़ी मूर्तियों की कीमत 25 से 30 हजार रुपए तक भी है.
पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2022, छोटी काशी में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष
दिखा महंगाई का असर:मूर्तिकार मोहन का कहना है कि इस बार महंगाई काफी बढ़ गई है. मूर्ति को बनाने के लिए मिट्टी, बांस, घास और कलर के साथ उसको सजावट के लिए उपयोग किए जाने वाले आभूषण और वस्त्र भी काफी महंगे आए हैं. वहीं रामपुरा, लाडपुरा, गुमानपुरा, छावनी, कोटड़ी, स्टेशन, विज्ञान नगर, तलवंडी, दादाबाड़ी, डीसीएम, बोरखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइंस व कुन्हाड़ी सहित कई जगह पर भव्य आयोजन किए जाते हैं. जहां पर भगवान गणपति की मूर्ति काफी बड़ी होती है. यहां पर 15 से 40 साल पहले से यह आयोजन किया जा रहा है.