राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कार्निवल की धूम, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- उत्सव भरते हैं जीवन में रंग - लोकसभा अध्यक्ष

कोटा में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' लोगों ने जमकर मस्ती की. साथ ही मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.

kota news, loksabaha speaker, Carnival
कोटा में कार्निवल की धूम

By

Published : Feb 3, 2020, 2:36 AM IST

कोटा.शहर के दशहरा मैदान में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' में उत्सव का माहौल रहा. जिसमें विशाल शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.

कोटा में कार्निवल की धूम

बता दें कि, कोटा कार्निवल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि ओम बिरला ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि, युवा देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य है. आज कोटा शहर 'मिनी भारत' बना है. वहीं कोटा में संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि, उत्सव हमारे जीवन में रंग भरते हैं, संगीत और नृत्य सृजनात्मक उर्जा का विकास करते हैं. कोटा कार्निवल भारत की युवा शक्ति को प्रतिबिंबित करता है. युवाओं ने राजनीति में सक्रिय सहभागिता दर्ज की है, युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की पहचान है. बाईट-ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

पढ़ेंःवर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

दरअसल, दो घंटे देरी से चले कार्यक्रम में कॉमेडियन जाकिर खान ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं, बॉलीवुड सिंगर विशाल शेखर की जोड़ी ने छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में पुलिस को छात्रों को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details