कोटा.शहर के दशहरा मैदान में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' में उत्सव का माहौल रहा. जिसमें विशाल शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.
बता दें कि, कोटा कार्निवल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि ओम बिरला ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि, युवा देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य है. आज कोटा शहर 'मिनी भारत' बना है. वहीं कोटा में संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि, उत्सव हमारे जीवन में रंग भरते हैं, संगीत और नृत्य सृजनात्मक उर्जा का विकास करते हैं. कोटा कार्निवल भारत की युवा शक्ति को प्रतिबिंबित करता है. युवाओं ने राजनीति में सक्रिय सहभागिता दर्ज की है, युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की पहचान है. बाईट-ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष