कोटा.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे मध्य प्रदेश के छात्रों की भी घर वापसी मंगलवार से शुरू हो जाएगी. इसके लिए कोटा में बसों का पहुंचना शुरू हो गया हैं. मध्य प्रदेश के कटनी के 27 कोचिंग छात्रों को लेने के लिए एक स्कूल बस को भेजा गया है, जो कोटा पहुंच गई है. इसी क्रम में कुछ बसें दोपहर के पहले कोटा पहुंचेगी. इनके बाद लगातार बसों के कोटा पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा.
मध्य प्रदेश के 4 हजार बच्चों की घर वापसी बता दें कि मध्य प्रदेश के करीब 4 हजार कोचिंग छात्र कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ते हैं, जो कि अलग-अलग जिलों और शहरों के निवासी हैं. मध्यप्रदेश से करीब 100 के आसपास बसें अलग-अलग जिला मुख्यालयों से कोटा के लिए रवाना हो चुकी हैं, जो दोपहर तक कोटा पहुंच जाएंगी. वहीं कोचिंग छात्रों के वापसी का क्रम मंगलवार शाम को शुरू होगा, जो बुधवार सुबह तक जारी रहेगा.
पढ़ेंःREALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे
शिवपुरी से कोटा पहुंचने वाली बसें 10:30 बजे तक कोटा पहुंच जाएगी. आगरा से आने वाली बसें 12 बजे तक कोटा पहुंचेगी. राजगढ़ से आने वाली बसें दोपहर 1 बजे, गुना से आने वाली बसें दोपहर 2 बजे, नीमच और श्योपुर से आने वाली बसें दोपहर 3 बजे आएंगी.
आने वाली बसेंः
- शिवपुरी वाली बसों में छतरपुर, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, रेवा, सतना, शिवपुरी, सिद्धि, सिंगरौली और टीकमगढ़ के बच्चे जाएंगे.
- आगरा वाली बस में बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, इंदौर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर और उज्जैन के बच्चे बैठेंगे.
- इसी तरह से राजगढ़ जोन की बसों में बालाघाट, बेतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडिया, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और सिवनी के बच्चों को भेजा जाएगा.
- गुना की बसों में अनूपपुर, अशोक नगर, दमोह, गुना, कटनी, सागर, शहडोल, उमरिया और विदिशा के बच्चे बैठेंगे.
- नीमच से आने वाली बसों में अलीराजपुर, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, रतलाम वाले बच्चे होंगे.
- श्योपुर से आने वाली बसों में भिंड, मुरैना और श्योपुर के बच्चे को भेजा जाएगा.