राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः ट्रैक्टर चोरी करवाने वाले दोस्त समेत चोर गिरफ्तार - Kota Police News

कोटा में दोस्त की ओर से टैक्ट्रर साजिश करके चोरी करवाने का मामला सामने आया है. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित के दोस्त और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शातिर चोर पहले से ही ग्राहकों को ढूंढ लेता था और बाद में नए ट्रैक्टरों की चोरी कर उन्हें उपलब्ध करा देता था.

ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, Tractor thief arrested
ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2019, 11:36 PM IST

कोटा. जिले में दोस्त की ओर से टैक्ट्रर साजिश करके चोरी करवाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा करते हुए कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित के दोस्त और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शातिर चोर पहले से ही ग्राहकों को ढूंढ लेता था और बाद में नए ट्रैक्टरों की चोरी कर उन्हें उपलब्ध करा देता था.

दोस्त ने चोरी करवाया दोस्त का ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार महावीर रेगर ने कुछ दिनों पहले ही एक नया ट्रैक्टर लिया था और वह निजी कोचिंग संस्थान में उसे कार्य के लिए लगा रखा था. निजी कोचिंग में पहले से ही बद्रीलाल ने भी अपना ट्रैक्टर लगाया हुआ था. बता दें कि महावीर और बद्री लाल की दोस्ती है. बद्रीलाल के फोन करने पर 26 नवंबर को महावीर हरियाली रिसोर्ट के नजदीक अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था, जहां पर बद्री लाल उसे बातों में उलझा कर ट्रैक्टर से काफी दूर नांता एरिया में ले गया और करीब डेढ़ घंटे बाद जब वहां पर पहुंचे तो ट्रैक्टर वहां पर खड़ा नहीं था. वहां केवल बद्रीलाल का ही ट्रैक्टर खड़ा था. काफी पड़ताल करने के बाद भी महावीर को ट्रैक्टर नहीं मिला.

पढ़ें- डूंगरपुर: लूट और चोरी की वारदातें करने वाला एक शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसकी पड़ताल शुरू की. वहीं, जांच में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी अनुसंधान से सामने आया कि ट्रैक्टर को केशोरायपाटन निवासी मंगजीत सिंह चला रहा था, जो पहले भी ट्रैक्टर चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है. ऐसे में पुलिस ने जब मंगजीत सिंह को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो सामने आया कि उसने बद्रीलाल की मदद से ही ट्रैक्टर को चुराया है.

पूछताछ में मंगजीत ने बताया कि वह बद्रीलाल को 15 सालों से जानता है. ऐसे में मंगजीत ने बद्रीलाल की मदद से महावीर का ट्रैक्टर चुराने की प्लानिंग की. बद्रीलाल ने षड्यंत्र रच कर महावीर को हरियाली रिसोर्ट के नजदीक बुलाया और उसे बातों में उलझा कर दूर ले गया. जिसके बाद मंगजीत वहां से ट्रैक्टर चुरा कर अपने केशोरायपाटन घर पर ले गया.

पुलिस ने बताया कि मंगजीत सिंह पहले से ही इस तरह की वारदातों में लिप्त रहा है. वह ग्राहकों को तैयार कर लेता है और उसके बाद उनकी डिमांड के अनुसार ट्रैक्टर चुराता है. पुलिस ने मंगजीत के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details