कोटा. जिले में दोस्त की ओर से टैक्ट्रर साजिश करके चोरी करवाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा करते हुए कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित के दोस्त और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शातिर चोर पहले से ही ग्राहकों को ढूंढ लेता था और बाद में नए ट्रैक्टरों की चोरी कर उन्हें उपलब्ध करा देता था.
जानकारी के अनुसार महावीर रेगर ने कुछ दिनों पहले ही एक नया ट्रैक्टर लिया था और वह निजी कोचिंग संस्थान में उसे कार्य के लिए लगा रखा था. निजी कोचिंग में पहले से ही बद्रीलाल ने भी अपना ट्रैक्टर लगाया हुआ था. बता दें कि महावीर और बद्री लाल की दोस्ती है. बद्रीलाल के फोन करने पर 26 नवंबर को महावीर हरियाली रिसोर्ट के नजदीक अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था, जहां पर बद्री लाल उसे बातों में उलझा कर ट्रैक्टर से काफी दूर नांता एरिया में ले गया और करीब डेढ़ घंटे बाद जब वहां पर पहुंचे तो ट्रैक्टर वहां पर खड़ा नहीं था. वहां केवल बद्रीलाल का ही ट्रैक्टर खड़ा था. काफी पड़ताल करने के बाद भी महावीर को ट्रैक्टर नहीं मिला.
पढ़ें- डूंगरपुर: लूट और चोरी की वारदातें करने वाला एक शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे