राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवक की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या मामले में पुलिस का खुलासा...डेढ़ लाख रुपए के लालच में दोस्त ने कर दिया था मर्डर - फैक्ट्री में काम करते थे

रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 5 दिन पहले युवक की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस बताया कि युवक की हत्या उसके दोस्त नवीन ने की है. दरअसल, नवीन को पता था कि दोस्त राजकुमार के ATM में डेढ़ लाख रुपए हैं. इन पैसों को अपनाने के लिए नवीन ने एक खौफनाक साजिश रची, जिसका मोहरा था राजकुमार. लड़की दिखाने के लिए राजकुमार को सूनसान इलाके में लेकर गया और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

friend Killed with stones, पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या

By

Published : Sep 26, 2019, 8:01 PM IST

कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 5 दिन पहले युवक की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार मेघवाल के एटीएम को हासिल करने के लिए उसके दोस्त नवीन वैष्णव ने ही उसकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को एक सुनसान इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया था. नवीन ने राजकुमार को एटीएम से पैसे निकालते हुए देख लिया था और उसका पिन भी देख लिया था. नवीन को पता था कि राजकुमार के खाते में डेढ़ लाख रुपए हैं.

दोस्त की पत्थर से कुचलकर की थी हत्या.

मामले का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि नवीन एक दिन पहले भी राजकुमार को सुनसान जगह पर ले कर गया था. लेकिन वहां पर वह कामयाब नहीं हो सका. फिर उसने 21 सितम्बर को लड़की दिखाने के नाम पर राजकुमार को रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में में बुलाया और मौका पाकर पत्थर से कुचलकर राजकुमार मेघवाल को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

सूचना मिलने पर अनंतपुरा थाना एसएचओ देवेश भारद्वाज ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच की. पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद राजकुमार के एटीएम से पहले किसी ने पैसे निकाले थे. पैसे निकालने के क्लू को पुलिस ने अपनी तफ्तीश का जरिया बनाया. पुलिस पड़ताल में फिर जो सामने आया वो किसी के भी होश उड़ा देने वाला था. पुलिस ने नवीन और राजकुमार जिस फैक्ट्री में काम करते थे वहां पूछताछ की. पुलिस को नवीन के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग चुके थे. अब मामला पुलिस के सामने आईने की तरह साफ हो चुका था और फिर पुलिस ने जाल बिछा कर हत्या के आरोपी नवीन वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: उप चुनाव में BJP और RLP के बीच गठबंधन, शाम को होगी औपचारिक घोषणा

पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद नवीन जयपुर पहुंचा था. महंगा मोबाइल फोन भी खरीदा था उसके बाद कोटा पहुंच गया था. वारदात के दूसरे दिन आरोपी इंदौर चला गया. इस बीच पुलिस कातिल के आने का इंतजार करती रही और जैसे ही नवीन ने कोटा का रुख दिया पुलिस ने दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details