कोटा. सर्व ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ कोटा में 1000 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क कोचिंग देगा. इन जरूरतमंद ब्राह्मण बच्चों को पढ़ाने के लिए कई चिकित्सक और कोचिंग संस्थानों में पढ़ा रही फैकल्टी भी आगे आई हैं. कोचिंग में 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को साइंस और मैथ्स दोनों स्ट्रीम की कोचिंग दी (Free coaching for 10th and 12th students in Kota) जाएगी.
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ईश्वर शर्मा ने बताया कि इसके लिए कोटा में करीब 1 दर्जन से ज्यादा सेंटर शुरू किए जाएंगे. यह सेंटर वर्तमान में संचालित स्कूलों में ही होंगे. इनको लेकर स्कूल संचालकों से बात की जा रही है. शर्मा का मानना है कि वर्तमान समय में कोचिंग शिक्षा काफी महंगी है. दसवीं से बारहवीं में पढ़ रहे बच्चों को 2000 से लेकर 5000 रुपए महीना तक कोचिंग के लिए देना पड़ता है. इसके अलावा आने-जाने में भी उनका पैसा खर्च होता है. लेकिन एक सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए यह शिक्षा लेना बड़ी समस्या है. इससे यह बच्चे पिछड़ जाते हैं. आगे जाकर उनका भविष्य भी खतरे में रहता है. इसे देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है.