कोटा.देशभर में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के फर्जी सीट अलॉटमेंट लेटर से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. स्टूडेंट्स को किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में मनचाही सीट दिलाने का भी दावा इन लेटर्स के जरिए किया जा रहा है. ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को सतर्क रहने को कहा है. इसके लिए एमसीसी ने एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है.
कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों व अभिभावकों को सतर्क किया गया है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मेडिकल व डेंटल सीटों का आवंटन पूर्णतया नीट-यूजी परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है. नॉमिनेशन के आधार पर मेडिकल डेंटल सीटों के आवंटन का कोई प्रावधान नहीं है.
यह भी पढ़ें:Special : कोरोना ने किया कोटा की 'रीढ़' पर वार...3000 करोड़ का झटका, एक लाख लोग बेरोजगार