राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी रहें सतर्क, MCC ने जारी किया नोटिफिकेशन - मेडिकल या डेंटल कॉलेज

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को सतर्क रहने को कहा है. इसके लिए एमसीसी ने एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है.

admission to medical and dental colleges, kota news
एमसीसी ने एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है

By

Published : Dec 8, 2020, 9:46 PM IST

कोटा.देशभर में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के फर्जी सीट अलॉटमेंट लेटर से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. स्टूडेंट्स को किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में मनचाही सीट दिलाने का भी दावा इन लेटर्स के जरिए किया जा रहा है. ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को सतर्क रहने को कहा है. इसके लिए एमसीसी ने एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है.

कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों व अभिभावकों को सतर्क किया गया है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मेडिकल व डेंटल सीटों का आवंटन पूर्णतया नीट-यूजी परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है. नॉमिनेशन के आधार पर मेडिकल डेंटल सीटों के आवंटन का कोई प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें:Special : कोरोना ने किया कोटा की 'रीढ़' पर वार...3000 करोड़ का झटका, एक लाख लोग बेरोजगार

कमेटी के संज्ञान में आया है कि कुछ जालसाज व असामाजिक तत्व नॉमिनेशन के आधार पर नेशनल मेडिकल कमीशन के जाली लेटर हेड पर सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर ठगी करते है. इन लोगों से विद्यार्थियों व अभिभावकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. देव शर्मा ने बताया कि कुछ छात्र इस तरह की ठगी का शिकार भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें:कोटा: 500 रुपए रिश्वत लेते रीडर और बाबू गिरफ्तार, एसीबी ने न्यायालय परिसर में की कार्रवाई

हालांकि, जब इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी एनसीसी से संपर्क करते हैं, तो उन्हें इन लेटर्स के फर्जी होने की जानकारी मिलती है. देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि यदि कोई इस तरह का सीट एलॉटमेंट लेटर उपलब्ध करवाता है, तो उसके खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें. साथ ही पुलिस थाने में भी एफआईआर दर्ज करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details