राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में हाईटेक बदमाशों ने की 53 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार - एमबीएस अस्पताल कोटा

कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हाईटेक बदमाशों ने एक व्यक्ति के खाते से तीन बार में 53 लाख रुपए निकाल लिए. आरोपियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने और डिमैट अकाउंट खोलने के नाम से ठगी की थी.

online fraud in Kota, Kota News
दादाबाड़ी थाना पुलिस

By

Published : Oct 16, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:15 PM IST

कोटा. कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 53 लाख रुपए की हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके के निवासी एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने और डिमैट अकाउंट खोलने के नाम से ठगी की थी. उसके खाते के नंबर और अन्य जानकारियां ले ली. साथ ही 3 बार पैसा निकाला गया जो कि 53 लाख रुपए है.

इस संबंध में कोटा पुलिस ने 2 हाईटेक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य महिला आरोपी नीलूबेन पटेल अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि इसमें अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी.

पढ़ें- जैसलमेर: बोलेरो और बोलेरो कैम्पर की भिड़ंत, कई घायल...पोकरण उप जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 53 लाख रुपए की हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके के निवासी व्यक्ति से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने और डिमैट अकाउंट खोलने के नाम से ठगी की थी. उसके खाते के नंबर और अन्य जानकारियां ले ली.

डॉ. अमित जोशी के साथ आरोपियों ने की ठगी

एमबीएस अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. अमित जोशी के साथ आरोपियों ने ठगी की थी. आरोपियों ने पहले जोशी के साथ सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती बढ़ाई. बाद में उन्हें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए डिमैट अकाउंट खुलवाने की बात कही. हालांकि आरोपी ने डिमैट अकाउंट नहीं खुलवाया और अमित जोशी से 3 बार कर के 53 लाख 41 हजार 430 रुपए ट्रांसफर करवा लिए हैं. पुलिस ने कहा कि इस वारदात को लेकर विशेष टीम गठित की हुई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपियों को राजस्थान के ही सिरोही रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में घटना को अंजाम देने वाले 2 भाई मेहसाणा गुजरात निवासी कल्पेश ठाकुर और दिलीप कुमार है. साथ ही उनके पास से एक कार बरामद की है. धोखाधड़ी में प्रयुक्त किए गए मोबाइल और उस राशि से खरीदी हुई कार भी बरामद की है. साथ ही डॉक्टर से ठगी की गई पूरी राशि बरामद कर ली है. इस मामले में एक अन्य आरोपी नीरू बेन पटेल भी शामिल है. जिस के बैंक खाते में भी राशि जमा हुई.

बैंक खाते से हुआ वारदात का खुलासा

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खाते में 93 लाख से ज्यादा राशि जमा हुई है. साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ 81 लाख रुपए निकाले हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी कल्पेश ठाकुर के स्टेटमेंट में सामने आया कि उसने जून से लेकर सितंबर तक 13 लाख से ज्यादा राशि जमा हुई है. साथ ही यह राशि निकाल ली भी गई थी. वहीं आरोपी दिलीप ठाकुर के खाते में मई से अगस्त तक 32 लाख रुपए जमा हुए थे. जिन्हें भी निकाल लिया है. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी नीलू बेन पटेल के खाते में अप्रैल से सितंबर तक 47 लाख से ज्यादा रुपए जमा हुए. उसके खाते से एक करोड़ 33 लाख रुपए निकाले गए.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कल्पेश ठाकुर और दिलीप कुमार ठाकुर ने जामताड़ा के ऑनलाइन फ्रॉड करने के तरीके से प्रेरित होकर ही फरियादी के साथ वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने इस आरोपी से फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए धनी लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे बातचीत में उन्हें फंसाया.

22 राज्यों के 12 हजार से ज्यादा लोगों को कॉल किया

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे देश भर में अपने ठगी के जाल को फैलाना चाहते थे. उन्होंने राजस्थान सहित भारत के 22 राज्यों के 12 हजार से ज्यादा लोगों को तरह से ठगी के लिए कॉल किया था. जिनमें आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, तमिलनाडू व उत्तर शामिल है. वहीं भारत के भी कई बड़े महानगरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई व बेंगलूर के लोगों को फोन करना सामने आया है.

पढ़ें- जयपुर में पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख, सीएम गहलोत 11 करोड़ की वानिकी परियोजना को जनता को सुपुर्द करेंगे

4 महीने में मिली पुलिस को सफलता

पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए गुजरात के मेहसाणा, बड़नगर, विसनगर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, ईडर, छाबड़िया सहित कई जगह दबिश दी है। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, खेरवाड़ा, सिरोही व माउंटआबू में भी तलाश की है, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आए.पुलिस ने बताया कि आरोपी की लगातार ट्रेसिंग जा रही थी और सामने आया कि वह रामदेवरा तीर्थ यात्रा करने आए हैं। ऐसे में उन्हें वापस लौटने के पहले सिरोही रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details