कोटा.शहर की दादाबाड़ी थाना पुलिस ने 35 लाख रुपए की ठगी करने के एक आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी एक मुंह बोले साले को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर यह ठगी की थी. साथ ही आरोपी ने अपने आप को एयरफोर्स का फर्जी ग्रुप कैप्टन भी बताया था. साथ ही उसने अपनी पोस्टिंग जैसलमेर जिले में बताई थी.
पुलिस ने बताया, परिवादी के माता-पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हैं. साथ ही वह अपने बेटे क्षितिज सिरुवानी को इंडियन एयरलाइंस में नौकरी लगवाना चाह रहे थे. इस मामले में आरोपी उमेश मिश्रा ने पीड़ित क्षितिज के परिजनों को आश्वासन दिया कि उसे 77 हजार रुपए वेतन मिलेगा, साथ ही भत्ते अलग मिलेंगे. इस पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर ईमेल भी उसे भेजता रहा और नौ महीने तक लगातार उससे राशि लेता रहा, जो कि 35 लाख तक पहुंच गई. पुलिस का कहना है, आरोपी से हड़पी गई रकम 35 लाख रुपए की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए