कोटा.बोरखेड़ा थाना इलाके में 24 घंटे पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का कोटा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. वारदात का खुलासा करते हुए शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि एक दिन पहले बोरखेड़ा थाना इलाके के अर्जुनपुरा में एक शव मिला था. व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर फेंका गया था. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 1 अन्य बदमाश फरार है.
घटनाक्रम के बारे में एसपी यादव ने बताया कि मृतक रमेश घटनाक्रम के दिन अस्पताल में भर्ती अपने पिता के लिए बाहर से खाना लाने की कहकर अस्पताल से निकला था, लेकिन वह बीच में शराब लेने के लिए रुक गया. शराब के ठेके पर पहले से चार बदमाश शराब खरीद रहे थे. तभी इन चारों ने रमेश को अपने साथ पार्टी करने के लिए साथ चलने की कहा. जिस पर रमेश चारों बदमाशों के साथ अर्जुनपुरा इलाके में शराब पीने के लिए चला गया.