कोटा.जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को भीयहांछावनी इलाके मेंकोरोना से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. चारों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित हो रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 390 पहुंच गई है. साथ ही अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की उम्र 50 साल से ज्यादा है.
वहीं, मंगलवार को जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक 16 साल का छात्र भी शामिल है. जो दसवीं की पढ़ाई कर रहा है और अभी उसके कुछ पेपर भी बचे हुए हैं. इसके पिता फर्नीचर निर्माण का कार्य करते हैं और चार-पांच दिनों से अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसके अलावा छावनी इलाके की ही 43 और 45 साल की दो गृहिणी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं में एक के पति दिहाड़ी मजदूरी और दूसरे के पेंटिंग व्यवसाय से जुड़े हैं. हालांकि ये लोग लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा रहे थे. संभवत ये महिलाएं दूध, सब्जी, किराना या राशन खरीदते समय संक्रमित हुई हैं. वहीं, इलाके का ही एक 26 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.